जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अत्यधिक बारिश में सतर्कता बरतने की अपील की

सिरोही 30 अगस्त (हरीश दवे) ।

मौसम में भारी बारिश की चेतावनी के बाद सिरोही जिले में जमकर बारिश हुई व नदी नाले, झरने बहे तथा बांधो में पानी की आवक भी जारी है। जिला मुख्यालय के लखेलाव तालाब के ओवरफ्लो होने के बाद उस पर चादर चल रही है वहीं अखेलाव तालाब में रेलिंग टुटी पडी है तथा बारीश के दौरान शहर में एलएण्डटी, नगर परिषद व सानिवि की सडको ने शहरवासियों को जल भराव व खड्ढो में परेशान करके रख दिया व अनेक बाईकर दुर्घटनाग्रस्त हुए तथा शहर के अनेक भागो समेत जिला पुलिस अधीक्षक व महिला पुलिस थाने के बाहर भी जल भराव हुआ। उधर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जिले में बारिश के पश्चात उत्पन्न परिस्थितियों से बचाव और आगामी दिनों में संभावित अत्यधिक बारिश को लेकर जिलेवासियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र के अधिकांश तालाब, एनीकट आदि में बहुत पानी आ चुका है ऐसे में इनके समीप जाने अथवा नहाने का प्रयास नहीं करें। वर्षाकाल में खनन गड्ढों एवं अन्य जल से भरे स्थानों में नहाना, कूदना या खेलना अत्यंत खतरनाक हो सकता है। इसके लिए बच्चों को विशेष समझाइश दें और जानवरों को भी इन क्षेत्रों से दूर रखें।

उन्होंने कहा है कि सड़क मार्गों पर यदि जल प्रवाह हो रहा हो तो उसमें वाहन चलाने अथवा पैदल पार करने का प्रयास नहीं करें। तेज हवाओं, मेघगर्जन एवं भारी बारिश के दौरान पेड़ों, कच्ची दीवारों, विद्युत खंभों एवं टिनशेड से दूर रहें और कच्चे या जर्जर मकानों में शरण नहीं लें। मेघगर्जना के समय घर की खिड़कियां एवं दरवाजे बंद रखें तथा विद्युत उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, एसी आदि को बंद कर दें। जलभराव वाले क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिक सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें
जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे बरसाती नालों, नदियों एवं झरनों के पास जाने से बचें तथा पिकनिक स्पॉट जैसे स्थानों पर भारी बहाव की स्थिति में नहीं जाएं। विद्युत पोल, खुले तारों एवं ट्रांसफॉर्मर से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अपने घरों में टॉर्च, छाते, खाद्य सामग्री एवं प्राथमिक उपचार किट जैसी आवश्यक वस्तुएं तैयार रखें और अत्यधिक आवश्यक न हो तो अनावश्यक यात्रा से बचें।
उन्होंने कहा कि जिलेवासी प्रशासन, मौसम विभाग एवं अधिकृत सूत्रों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें एवं अफवाहों से बचें। आपातकालीन परिस्थिति में नागरिक जिला एवं उपखण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सूचना का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष/जिला आपातकालीन सेवा केंद्र (ईओसी) के लिये नंबर 02972- 225327, 02972- 221240 व हेल्पलाइन नंबर 1077 जारी किया। जिस पर आपात स्थिति के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है।



संपादक भावेश आर्य