जिला कलेक्टर चौधरी ने किया निरीक्षण

सिरोही(हरीश दवे)।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आबुरोड के अधीन संचालित जनजाति बालिका कॉलेज छात्रावास आबूरोड, खेल बालिका सांतपुर,खेल बालक सांतपुर एवं आश्रम छात्रावास सांतपुर का शनिवार को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कॉलेज छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं से संवाद करते हुए लक्ष्य तय करने एवं उसके अनुरूप तैयारी करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने दोनों खेल अकादमी में खेल गतिविधियों का अवलोकन करते हुए खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला कलेक्टर ने बालिकाओं के साथ वालीबॉल भी खेला। जिला कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्राएं बेहद खुश व उत्साहित नजर आई।उन्होंने छात्रावासों के आवास कक्ष, खाद्यान्न कक्ष, रसोईघर, शौचालय एवं स्नानघर तथा खेल मैदान इत्यादि का अवलोकन किया इस अवलोकन के दौरान उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीना, एडीईओ डॉ मनोहर सिंह, तहसीलदार आबूरोड इत्यादि भी उपस्थित रहें।


संपादक भावेश आर्य