एलएण्डटी ने नही बनाये सिवरेज के चेम्बर, बंद पडे नाले के निर्माण के दौरान आमजन की बढी दुविधा

सिरोही 29 अगस्त (हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद के सामने पालिका बाजार के निकट कांजी हाउस के पास तक उखडा हुआ नाला 20 साल से बंद पडा है जिसकी मरम्मत को लेकर नगर परिषद ने गत 15 दिन से कार्य प्रारम्भ किया तथा ठेकेदार ने पालिका बाजार के बाहर तक छीण डालकर नाले की सफाई व ढकने का प्रयास किया लेकिन आगे रहीवासी बस्ती में नाला खोदने के बाद गत दिनो हुए सिवरेज प्रोजेक्ट के दौरान वहा पर स्थान की कमी के चलते सिवरेज के चेम्बर नही बनाये गये तथा बंद नाले में ही घरेलू गटर के पानी की निकासी नाले में दे दी जिसकी खुदाई के बाद ठेकेदार के मजदूरो ने भंयकर बदबू के चलते कार्य रोक दिया व फिसलन की वजह से ठेकेदार के मजदूर व एक समीप ही रहने वाली महिला भी नाले में गिरी तथा आसपास मलबा भी बिखरा हुआ है जिसको लेकर स्थानीय रहीवासी नाले की समस्या को देखते हुए नगर परिषद कार्यालय आयुक्त चेम्बर में पहुचे जहां आयुक्त के अभाव में आरओ भंवराराम से उन्होने बातचीत कर समस्या से अवगत कराया। जिस पर आरओ भंवरला ने कहा आपकी समस्या के समाधान के लिये ही नाले का पुर्ननिर्माण हो रहा है उन्होने कहा कि एलएण्डटी ने अगर यहा सिवरेज चेम्बर बनाये होते तो नाला अब तकबन गया होता। अगर ठेकेदार नाला बनायेगा तो गंदा पानी इसी नाले मंे जायेगा और आपको बदबू व प्रदुषण को झेलना होगा। उन्होने मौके पर सहायक अभियंता को बुलाया तथा रूडिप व एलएण्डटी के अधिकारियो से भी बात की तथा सहायक अभियंता भरतराज पुरोहित ने समस्या से ग्रस्तजनो को समझाईश करते हुए कहा कि रूडिप व एलएण्डटी के साथ बातचीत कर दी है जो यहा पर पहले सिवरेज चेम्बर बनायेगे और उसके तूरन्त बाद नाले को ढकने का काम किया जायेगा। अब रूडिप एलएण्डटी व नगर परिषद की करतूतो का खामियाजा स्थानीय रहीवासी भुगत रहे है जो अधिकांश माइनोरिटी समाज से है तथा आगामी 5 सितम्बर को ईद के त्योहार के दौरान उनके घर के बाहर हुए नाले के जल भराव व अधूरे कार्यो से स्थानीय निवासी बहुत आक्रोशित है जबकि नगर परिषद प्रशासन ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।


संपादक भावेश आर्य