ब्रेकिंग न्यूज़

सोशल मिडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाकर मेघवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि धूमिल करने के विरोध में दिया ज्ञापन


सिरोही के भाजपा प्रधान हंसमुख कुमार प्रधान पंचायत समिति, सिरोही पर की गई टिप्पणी से मचा बवाल


सिरोही 29 अगस्त (हरीश दवे) ।

गत दिनों मानसून की तेज बारिश के बाद जावाल में किसी गली में हुए वर्षा जल भराव के बाद एक महिला द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के साथ सिरोही पंचायत समिति के प्रधान हसमुख कुमार पर भी अपमान व आपत्तिजनक टिप्पणीया कर आमजन को भ्रमित करने के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियो को बदनाम करने की साजिश रची गई जिसमें मेघवाल समाज के जनप्रतिनिधि हसमुख कुमार के खिलाफ वायरल आपत्तिजनक टिप्पणी से मेघवाल समुदाय की जनता में भारी आक्रोश पनप गया। जिसमें उक्त महिला को कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा प्रधान की बुआ बताकर आमजन को गुमराह करते हुए असत्यापित एवं आधारहीन प्रयास करते हुए सोशल मिडिया एवं न्यूज चैनल पर भ्रामक जानकारी फैलायी गयी है। यह कृत्य जनता में भ्रम एवं आपसी वैमनस्य भी उत्पन्न कर रहा है।
स्थानीय गांधी पार्क मैदान में मेघवाल समाज के प्रबुद्धजन परबतराम, नेमाराम, दीपाराम भैराराम, राजेश, अमित मूलाराम, किसन, विक्रम, कृष्ण कुमार, रुपाराम, कांति लाल सिरोही, नारायण डाबी, कैलाश मेघवाल, नगाराम जावाल, मिठाराम, अर्जुन चौहान, भूराराम खांबल, हंसाराम इत्यादि एकत्रित हुए तथा वायरल वीडियो जारी करने वाले तत्वो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर एसपी के नाम अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया को ज्ञापन सौपा और कहा कि झूठी खबर फैलाना आई.टी. अधिनियम, 2000 की धाराओ तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 499 व 500 (मानहानि), 505 (अफवाह फैलाना) एवं (प्रतिष्ठा हानि हेतु कूटरचना) के अंतर्गत कार्यवाही कर सिरोही पंचायत समिति के प्रधान हसमुख मेघवाल के खिलाफ वीडियो वायरल कर अपमानित करने के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button