गोयली चौराया व्यापार मंडल की तरफ से गणेश महोत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ

सिरोही(हरीश दवे) ।

गोयली चौराया व्यापार मंडल की ओर से 11 वा गणेश महोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से शुभारंभ हुआ
प्रकाश बी. माली, अध्यक्ष गोयली चौराया व्यापार मंडल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 गणपति महोत्सव झोरा मगरा कॉम्प्लेक्स के गार्डन में पंडित महेंद्र व्यास द्वारा मंत्रों चार के द्वारा एवं अभिषेक, पूजा पाठ और आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इससे पूर्व बाबा रामदेव मंदिर के सामने से जुलूस के रूप में गणपति बप्पा की मूर्ति के साथ नाचते हुए ढोल धमाके के साथ जुलूस निकालकर गणेश मंडप तक सभी व्यापारी भाई सैकड़ो की संख्या में लेकर आए और आरती की।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चौधरी हरीश माली, दिलीप भाई ,रतनलाल चौहान, कुलदीप प्रजापत, सिरोही स्ट्रीट वेंडर अध्यक्ष उम्मेदमल कुमावत,प्रवीण पंचोली,विश्राम सिंह,अशोक कुमार, भूपेंद्र माली, वसंत सुथार आदाराम माली ,मोहन बी माली ,मालाराम चौधरी, दिनेश प्रजापत, डॉ भवानी वैष्णव, अंकित जैन ,सत्यजीत सिंह, जीतू भाई रावल, मनीष प्रजापत, ज्ञान प्रकाश दाधीच ,चिंटू भाई, राजेंद्र सेन ,पंकज माली, निंबाराम देवासी, सुरेश चौधरी , जीतू माली, सुरेश गोस्वामी , रमेश चौधरी, दिनेश प्रजापत एवं योगेश जैन सहित सैकड़ों व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य