ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही में जमकर हुई बारिश, नदी नालो व बांधो में आवकजल भराव से अनेक स्थानो पर जनजीवन बाधित, पुलियाओ पर वाहन बहे


सिरोही (हरीश दवे) ।

राजस्थान के सिरोही में मौसम विभाग की चेतावनी का असर सिरोही जिले में दूसरे दिन जिलेभर में देखने को मिला। मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद जिला कलेक्टर ने स्कूलो व आंगनवाडी केन्द्रो में ऐहतियातन अवकाश घोषित कर दिया था तथा रात्रि में जिले भर में भारी बारिश जमकर हुई जिससे अर्बुदांचल व सिरणवा की पहाडियो के झरने बहने लगे व सभी नदी नाले भरपूर वेग व आवेग के साथ चले जिसमें झांकर में वाहन बह गया जिसे क्रेन से निकाला व जवाई नदी में एक थार गाडी बह गई जिसे ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन ने बडी मुश्किल से निकाला बीते 24 घंटे में जिले के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं बांधों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक दर्ज की गई है व टोकरा बांध ओवरफ्लो हुआ।
जिला मुख्यालय पर सोमवार व मंगलवार दिन में सुखा रहा व आज गर्मी व उमस में लोगो की हालत जब खराब हुई तब लगातार बिजली की आंख मिचौली चलती रही। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हुआ व जिला मुख्यालय पर आज दिन भर बारिश नही हुई। लेकिन बारिश के दौरान स्कूलो की छुट्टी होने से छात्रो ने आनंद उठाया वही बारिश से किसानो के चेहरे खिले। जिला मुख्यालय पर बारिश की वजह से खड्ढो व सारणेश्वरजी जाने वाले श्रद्धालुओ को भारी मशक्कत उठानी पडी जहां धांधेला तालाब व प्राकृतिक नालो पर हुए अतिक्रमणो से पहाडियो से बहने वाला वर्षा जल अपने आवेग में आकर सडक पर बहने लगा तथा धांधेलाव तालाब से बहने वाला पानी अतिक्रमणो के कारण सडक पर बहने लगा जिससे आमजन को भारी असुविधाओ का सामना करना पडा तथा विद्यालयों में भले छुट्टी रही हो लेकिन जिला मुख्यालय की ओल्ड बिल्डिग समेत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयो में ड्यूटी देने जाने वाले शिक्षको को भी जल भराव के कारण मुसीबते झेलने पडी। क्योंकि नगर परिषद क्षेत्र हो या पंचायती क्षेत्र विद्यालयो में विकास शुल्क लेने के बाद भी छात्रो के आवागमन पथ बाधाओ से भरे पडे है। मुख्यालय का ओल्ड बिल्डिंग विद्यालय एलएण्डटी व नगर परिषद की इंजीनियरिंग का ऐसा मंजर बना कि पूरी स्कूल तालाब में बदल गई।
कई इलाकों में लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में कफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने अपील की है कि लोग नदी-नालों और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सावधानी बरतें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button