ब्रेकिंग न्यूज़

व्यक्ति का जन्म कैसी भी परिस्थिति में हो अपने पुरषार्थ से वह अपनी मंजिल पा सकता है – संयम लोढ़ा

तनोटराय माताजी मंदिर का वार्षिकोत्सव मेला आयोजित

सिरोही(हरिश दवे) ।

पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहां कि व्यक्ति का जन्म कैसी भी परिस्थिति में हो अपने पुरषार्थ से वह अपनी मंजिल पा सकता है और लोगो के लिए भी उत्थान तरक्की का माध्यम बन सकता है। हमने चाहे कोई भी समाज में जन्म लिया हो लेकिन अपने काम के बल पर हमें पूरे राष्ट में उजाले का प्रतीक बनना हैं। सनातन धर्म में लिखा है कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। हमारा भी पहला कर्तव्य है कि हम सभी को साथ लेकर आगे बढे ताकि हमे किसी भी कठिनाईयों का सामना नही करना पडे। लोढ़ा बालदा, सिरोही में श्री तनोटराय माताजी मंदिर के वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विधायक संयम लोढा ने कहां कि समाज को स्त्री शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह समझना चाहिए कि एक लडकी के पढने से दोनो तरफ के परिवार आगे बढते है और परिवार में चेतना आती है। देवासी समाज ने ऐसे ऐसे साधु संत दिये जिन्होंने ना केवल हिंदू धर्म को बल्कि पूरे मानव समाज को अपने ज्ञान से आलोकित किया हैं।

लोढ़ा विधायक लोढा ने सिरोही जिले के देवासी समाज से निकले कई साधुओं का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरे विश्व को अपने ज्ञान और तपस्या से लाभान्वित किया है।

कार्यक्रम में लोढ़ा ने भोपाजी धीरा जी कालोर से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया एवं तनोहट माताजी मंदिर के लाभार्थी हीराराम गोकलराम देवासी परिवार से मुलाकात की। इस दौरान ठाकुर जब्बर सिंह बालदा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण रावल, मोहन सीरवी, उकाराम देवासी, हीराभाई देवासी, वनाराम देवासी, धीराराम देवासी, राइगाराम देवासी, शैलेष देवासी, भावाराम देवासी, कानसिंह देवड़ा, हडवंत सिंह देवड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button