श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिरोही के भूदेवों ने किया ब्राह्मण कुल के महापर्व श्रावणी उपाकर्म पर तर्पण व पूजन*

सिरोही(हरीश दवे) ।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिरोही के भूदेवों ने ब्राह्मण कुल के महापर्व श्रावणी महापर्व पर हेमाद्रि, तर्पण एवं विष्णु पूजन और यज्ञोपवीत पूजन टाँकरिया गली नंबर 5 में स्थित ब्रह्मकुण्ड पर सम्पन्न किया। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज सिरोही के पूर्व अध्यक्ष ख़ुशवंतजी त्रिवेदी, वयोवृद्धों व गणमान्य भूदेवों की उपस्थिति में आचार्य श्री विष्णुदत्त ओझा के द्वारा भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में हस्त नक्षत्र पर श्रावणी महापर्व पर उपस्थित सभी ब्राह्मण बंधुओं को सामूहिक हेमाद्रि संकल्प करवाकर संध्यावंदन व तर्पण करवाया गया, जिसके पश्चात् विष्णु पूजन और यज्ञोपवीत पूजन करके सामूहिक नूतन यज्ञोपवीत धारण किया। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिरोही के ब्राह्मणों द्वारा श्रावणी उपाकर्म महापर्व उत्साह और उमंग के साथ ब्रह्मकुण्ड पर मनाया जाता है। श्रावणी कर्म में गोविन्दराम ओझा, गणपतलाल ओझा जावाल, दिलीप व्यास, जनार्दन ओझा जावाल, मनीष त्रिवेदी, जगदीश बी. ओझा, जिंदल ओझा, तिलकप्रसाद ओझा, विकास व्यास बड़ौदा, राजीव त्रिवेदी, गोपालकृष्ण त्रिवेदी, कपिल त्रिवेदी, किशोर त्रिवेदी, हेमंत ओझा जावाल, निखिल व्यास, भावुक त्रिवेदी राजकोट, रणजीत ओझा, त्रिभुवन ओझा, जयेश ओझा, रोहित ओझा, सुधीर ओझा, कुणाल त्रिवेदी उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य