महापुरुषों की विचारधारा समाज में समता की हो स्थापना – गोमाराम रमेशा

बामसेफ की जिला स्तरीय बैठक में लिए प्रस्ताब,कार्यसमिति सदस्यो का स्वागत
सिरोही(हरीश दवे) ।

बामसेफ व समस्त सहयोगी संगठन की समीक्षा मीटिंग निजी होटल में एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा प्रदेश कार्याध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जॉन प्रभारी जोधपुर, मुख्य अतिथि तोलाराम फाचरिया सीईसी सदस्य RMBKS नई दिल्ली व बामसेफ प्रदेश महासचिव समन्वय राजस्थान विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार नोगिया प्रदेश प्रभारी सात विंग भारतीय विद्यार्थी मोर्चा राजस्थान, अध्यक्षता गोमाराम रमेशा सीईसी सदस्य RMBKS नई दिल्ली व बामसेफ प्रदेश कार्याध्यक्ष जॉन प्रभारी जोधपुर के आतिथ्य में आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी रणजी स्मिथ ने बताया कि
कार्यक्रम संबोधित करते हुए एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा ने कहा कि हमारे समाज में आज देश आजाद होने के बाद भी आरक्षित वर्ग को हर समय लड़ना पड़ रहा है इसलिए पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक हक अधिकार की लड़ाई जारी रहनी चाहिए । कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि तोलाराम फाचरिया ने कहा कि बामसेफ महापुरुषों की विचारधारा को समाज में फैलाने का कार्य किया जा रहा है संगठन द्वारा किया गया कार्य को संगठन के पदाधिकारी के समक्ष जनवरी से जुलाई तक संगठन की समीक्षा बताई गई । नवीन जिला कार्यकारिणी बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा महिला संघ, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क, क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की केंद्रीय सचिवालय से अनुमोदन की जिम्मेदारी मिलने पर दी बधाई ।
सुरेश कुमार नोगिया ने बामसेफ द्वारा समाज को संवैधानिक अधिकार लागू करवाने के समाज को संगठित करने की आवश्यकता है बामसेफ सहयोगी संगठन को मजबूत करना पड़ेगा ।
अध्यक्षता करते हुए गोमाराम रमेशा ने मूलनिवासी महापुरुषों की विचारधारा को समाज में पहुंचाने का कार्य निरंतर करने से महापुरुषों ने उद्देश्य निर्धारित किया पूर्ण होगा जो चलो गांवों की अभियान को तेज करना होगा।
मान्यवर रमेशा ने नवीन कार्यकारिणी का स्वागत किया गया ।
मंच का संचालन बामसेफ जिला अध्यक्ष संजय कुमार नारोलिया ने किया ।
इस समीक्षा मीटिंग में आयुष्मति चंद्रिका भाटी, त्रिजा देवी, कलावती नोगिया, रजनी निर्मल, निर्मला कुमारी भारत मुक्ति मोर्चा महिला संघ, पोपटलाल राठौड़, मदनलाल चौहान, नगाराम परमार, माधुराम परिहार, कपिल बौद्ध, रणछोड़ चौहान, फूलाराम जोगसन, पुखराज , रणजी स्मिथ जिला मीडिया प्रभारी, मोहनलाल मीणा, जितेंद्र सिंह, अचलाराम मीणा, अमराराम उर्फ अमन,पकाराम गहलोत केराराम प्रसन्न कुमार, चंपालाल,आदि उपस्थित रहे ।


संपादक भावेश आर्य