ब्रेकिंग न्यूज़

सुजलाम सुफलाम नहर को जालोर और सिरोही को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने को लेकर सांसद चौधरी मिलें गृह मंत्री अमित शाह से

दिल्ली/सिरोही(हरीश दवे)।

मंगलवार को जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सुजलाम सुफलाम नहर को सुदृढिकरण कर नर्मदा कैनाल से जोडकर डार्क जोन जिला जालोर और सिरोही को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पत्र सौंपा।
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि खोसला कमेटी की रिपोर्ट 1 सितम्बर 1965 के अनुसार गुजरात राजस्थान के बीच बोर्डर पर कडाणा बांध प्रस्तावित था। उस समय दिनांक 01 अक्टूबर 1966 को राजस्थान एवं गुजरात सरकार के बीच माही जल बंटवारा समझौता में कडाणा बांध का निमार्ण हुआ । समझौते के अनुसार गुजरात के खेडा जिले को कडाणा बांध से पानी तब तक मिलेगा जबतक नर्मदा का पानी नही आता है चुकि अब नर्मदा का पानी गुजरात के खेडा जिले को मिल रहा है तो स्वत ही समझौते के अनुसार कडाना और माही बांध के पानी का 2/3 भाग राजस्थान के सिरोही जालोर तय हो चुका था। जो समझौता के अनुसार सिरोही जालोर को पानी मिलना था।कडाना बांध का ओवर फलो हो कर सुजलाम नहर के द्वारा पानी समुद्र मे जा रहा है वापकॉस कम्पनी गुडगाव द्वारा सर्वे कर जिसमे बताया गया कि 37 साल में 27 बार ओवरफलो होकर 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र मंे बहकर बर्बाद हो गया है।
चौधरी ने कहा कि इस सबंध मे जल शक्ति मंत्री भारत सरकार के माध्यम से गुजरात सरकार और राजस्थान सरकार की बैठक आहुत कर सिुजलाम सुफलाम नहर को सुदृढिकरण कर नर्मदा कैनाल से जोडकर डार्क जोन जिला जालोर और सिरोही को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवा कर आमजन को राहत प्रदान करे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button