ब्रेकिंग न्यूज़

खादी ग्रामोद्योग व कुटिर उद्योग के बढावे के लिये दुकान आवंटित करने की मांग रखी, नया समाज मण्डल ने


-प्रभारी मंत्री के.के विश्नोई ने भी दिये आवश्यक निर्देश, नगर परिषद बरत रही ढीलाई


सिरोही (हरीश दवे) ।

सिरोही के सुपुत स्वतन्त्रता सेनानी, सविधान निर्मात्री सभा के सदस्य व सर्वाेदयी नेता तथा खादी ग्रामोद्योग के प्रणेता स्व गोकुल भाई यह द्वारा नया समाज मण्डल सिरोही द्वारा स्थापित खादी, ग्रामोद्योग केन्द्र के कार्यालय व दुकान के लिये सरजावाव दरवाजे के पास नगर परिषद की खाली पडी दुकान को नियमानुसार आवंटित करवाने का पत्र प्रशासक व अतिरिक्त कलेक्टर दिनेशराय सापेला को नया समाज मण्डल के मंत्री व सदस्य ने सौपा और कहा कि प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री के निर्देशो के बावजूद सिरोही नगर परिषद दुकान आवंटित करने में हठधर्मिता बरत रही है।
नया समाज मण्डल, खादी ग्रामोद्योग केन्द्र सिरोही के मंत्री रूपचंद सोनी व सदस्य हरीश दवे ने प्रशासक को सौपे ज्ञापन में बताया कि खादी ग्रामोद्योग कमीशन द्वारा प्रमाणित तथा संस्थापक गोकुलभाई भट्ट द्वारा 1961 में स्थापित जिला मुख्यालय पर खादी ग्रामोद्योग व लघु कुटिर व स्वदेशी उद्योगो की सामग्री मिलने का एकमात्र स्थान है। जिसका किराये का भवन अभी जर्जर हो चुका है तथा दुकान संचालन में काफी असुविधा हो रही है तथा नया समाज मण्डल के कार्यों व राजस्थान सरकार के खादी ग्रामोद्योग कुटीर उद्योग का प्रचार प्रसार हम संस्था के उद्देश्यो के अनुरूप नही कर पा रहे है।
इस बाबत खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड व प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी को भी अवगत करवाया तथा उन्होने वाजिब कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा पत्रावली सिरोही नगर परिषद कार्यालय पहुंची लेकिन वहां से पत्रावली पारित नही हो रही है।
उन्होने प्रशासक से नियमानुसार खादी ग्रामोद्योग कुटिर उद्योग को बढावा देने के लिये स्वतंत्रता सैनानी व संविधान निर्मात्री सभा सिरोही के सदस्य व राजस्थान के सपूत स्व. गोकुलभाई भट्ट के कृतित्व व व्यक्तित्व की स्मृतियों को जीवित रखते हुए उनकी स्मृति में खादी व ग्रामोद्योग कुटिर उद्योग केन्द्र व प्रचार प्रसार के लिये सरजावाव दरवाजे के भीतर नगर परिषद की बंद पडे चुंकी नाके की दुकान को आवंटित करने का श्रम फरमावें। यह आजादी के अमृतकाल वर्ष में सिरोही के सपूत को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button