ब्रेकिंग न्यूज़

जम कर बरसी बदरा, मौसम हुआ खुशनुमाखड्ढो में हुआ आमजन हलकान


सिरोही (हरीश दवे) ।

गत दिनों हुई रिमझिम बारिश के बाद भले ही मौसम खुशगवार हुआ हो लेकिन गर्मी, उमस व तेज धूप के चलते जिला मुख्यालय की जनता गर्मी से बेहाल थी कि अचानक दोपहर डेढ बजे तेज मेघ गर्जनोओ के साथ आधे घंटे तक मुसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते जनजीवन में ठहराव हुआ और नगर परिषद एलएण्डटी व सानिवि की करतूतो से नगर परिषद के बाहर, सुनारवाडा, सरजावाव दरवाजा, झुपडी मार्ग, ओल्ड बिल्डिंग जगह जगह जल भराव हुआ तथा शहर के सडको के खड्ढो व नालियों के उपर खड्ढो में अनेक स्थानो पर आमजन व दुपहिया वाहन धारक गिरे तथा सरजावाव दरवाजे पर खुले नाले के उपर एक रिक्शा फंस गया जिसे समीप ही खडे समाजसेवी रमेश मिथुन ने अन्य लोगो की सहायता से निकाला।
बारिश के दौरान व पूर्व दिन भर बिजली की आंख मिचौली से भी आमजन परेशान हुए तथा हाउसिंग बोर्ड में ट्रांसफार्मर जलने से अनेक घरो में विद्युत उपकरण जल गये।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button