ब्रेकिंग न्यूज़

डिस्कोम की लापरवाही से उपकरण जले

सिरोही(हरीश दवे) ।

हाउसिंग बोर्ड में हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं के हजारों रुपए का नुकसान होने के बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद बाद जगा बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर एवं बिजली तारों पर आने वाले पेड़ो की टहनियों को काटने का काम बुधवार से शुरू किया। हाउसिंग बोर्ड में सोमवार को एक ब्लॉक में हाइ वोल्टेज आने से कई लोगो के घरेलू बिजली उपकरण जल गए जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ। लोगो के लेपटॉप, टीवी, फ्रिज, पंखे, बिजली बल्ब हाइ वोल्टेज के कारण खराब हो गए। यहाँ के लोगो ने बताया की बिजली विभाग को कई बार सूचना दी थी कि तारों में पेड़ो कि डालियो कि वजह से तेज हवा चलने पर बार बार स्पर्किंग होती है व घरो कि बिजली बंद हो जाती है कई बार पॉवर डिम हो जाता है या बढ़ जाता है किन्तु बिजली विभाग ने सुनवाई नहीं की. यहाँ के निवासियों ने बताया की सोमवार को भी इसी तरह की घटना होने पर विभाग के जेईन को मोबाईल पर सूचना दी किन्तु उन्होंने रोग नंबर कह कर फोन काट दिया बाद में ऑनलाइन कंप्लेंट नोट करवाने जे बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आये काफ़ी मशक्क्त के बाद भी ज़ब फॉल्ट का पता नहीं चला तथा लोगो के लगातार बिजली विभाग के अधिकारियो के पास फोन जाने लगे तब जेईन मोके पर आयी बाद में पता चला की न्यूटल नहीं आने से तीनो फेज शामिल हो गए है जिससे घरो में 230 वोल्टेज की जगह 878 वोल्टेज पॉवर आने से लोगो के बिजली उपकरण खराब हो गए वही ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया है। अब सवाल उठता है कि पुरे वर्ष भर मेंटिनेन्स के नाम पर शहर में ज़ब मर्जी हो बिजली काट देने वाले विभाग ने यहाँ क्यों नहीं ध्यान दिया। लोगो का कहना है कि ज़ब भी बिजली की समस्या होती है अधिकारियो को जानकारी दी जाती है तो उनका व्यवहार सही नहीं होता वें एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने का काम करते है उन्होंने बताया की सोमवार को देर रात्रि में नया ट्रांसफार्मर लगाने के बाद मंगलवार को दोपहर को फिर उस ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने लगी लोगों ने जेईन को सूचना दी किंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया, बाद में लोगो ने एइन को सूचना दी तो उन्होंने कहा कि ये जेईन को बताओ वो देखेगी इस तरह की गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि
समय रहते विभाग ने इन पेड़ो कि डालियो को काट दिया होता तो हमारे घरो के उपकरण नहीं जलते। लोगो ने विभाग के अधिकारियो के इस गेरजिम्मेदाराना व्यवहार के बारे में डिस्कॉम के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को जानकारी दे कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने एवं उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button