सरूपगंज बागरा रेलवे लाइन का सर्वे का कार्य जल्द होगा शुरू

चीफ इंजीनियर उतर पश्चिम रेल्वे जोधपुर ने शनिवार को सांसद चौधरी से की मुलाकात
जालौर- सिरोही(हरीश दवे)।

उतर पश्चिम रेल्वे जोधपुर के चीफ इंजीनियर सौरभकुमार अग्रवाल ने शनिवार को सिरोही पहुंचकर जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात की ।बैठक के दौरान जालौर सिरोही मुख्यालय को रेल्वे नेटवर्क से जोड़ने को लेकर सरूपगंज बागरा रेलवे लाइन के होने जा रहे प्रथम सर्वे कार्य की वस्तुस्थिति से सांसद को अवगत करवाया।
मुलाकात के दौरान भाभर वाया सांचौर बाड़मेर की नई रेल लाइन की सर्वे के लिए भी चर्चा की गई।इस सर्वे के लिए सांसद चौधरी के प्रयास से 9 करोड़ 65 लाख रुपए राशि स्वीकृत की गई है।
स्वरूपगंज से बागरा तक कुल 96 किलोमीटर रेल्वे लाइन के लिए भारत सरकार दारा कुल 2.40 करोड़ की राशि की स्वीकृति जारी की है। अब जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू हो जायेगा।
ज्ञात रहे कि सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से मांग चली आ रही थी. अब केंद्र सरकार ने राजस्थान के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने को लेकर यह सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज की नई रेल लाइन के प्रथम सर्वे की मंजूरी दी गई है.
सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की लंबे समय से मांग अब पूरी होने जा रही है
राजस्थान में 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी. नई रेल लाइन से 10 लाख से ज्यादा आबादी को फायदा होगा.

संपादक भावेश आर्य