ब्रेकिंग न्यूज़

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित


सिरोही(हरीश दवे) ।

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग सिरोही द्वारा 12 अगस्त, मंगलवार को शहीद स्मारक सिरोही पर श्रमदान कार्यक्रम पश्चात् अमर शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा सेल्फी एवं एक शब्द तिरंगा के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि यह मात्र कार्यक्रम नहीं बल्कि कृतज्ञ राष्ट्र का अमर शहीदों के प्रति आत्मीय भाव है, अमर शहीदों के नाम जलती हुई ये कैंडल उनके उज्जवल त्याग का प्रतीक है और हमें यह याद दिलाती है कि किस प्रकार शहीदों ने इस देश को आजादी दिलाई और आजादी के पश्चात् इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा इस प्रकार हमें भी आवश्यकता पड़ने पर देश सेवा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के समस्त कार्मिक राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के छात्र एवं रमजान शेख, मुख्तयार खान इनायत मोहम्मद, अब्दुल कयूम, साजिद मोहम्मद, इरफान खान, सचेन्द्र रतनू, दिनेश बावल, अशोक माली, कंपाउडर खुमान दास, नारायण लाल पुरोहित, विमल कुमार,चुन्नी लाल बावल, भंवरलाल नाडोल, महेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, छगनसिंह, सहित सिरोही के आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन ‘‘दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए‘‘ गाने के सामूहिक गायन के साथ हुआ ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button