ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ


सिरोही(हरीश दवे)।

विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आबुरोड द्वारा ईएमआरएस दानवाव के स्कूल प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक समाराम गरासिया रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा की गई ।
विश्व आदिवासी दिवस के इस समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के बालक – बालिकाओं द्वारा मनमोहक आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जनजाति के बालक बालिकाओं की अद्भुत प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाराम गरासिया ने जनजाति समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए उपस्थिति जनसमूह एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया । जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बालिकाओं को पढ़ाई एवं खेल में सदैव सहभागिता निभाने एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में जनजाति बालक खेल सांतपुर ने प्रथम स्थान, बालिका मानपुर ने द्वितीय स्थान एवं बालिका खेल सांतपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी आबुरोड शंकरलाल मीना, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश पुरोहित, एडीईओ टीएडी डॉ मनोहर सिंह, बीडीओ हीरालाल, बीडीओ पुखराज सरेल, तहसीलदार मंगलाराम मीना एईएन जगदीश सिंह, सीडीपीओ योशिता कल्ला, सहायक लेखाधिकारी अणदाराम प्रधानाचार्य ईएमआरएस आर पी मीना सभी छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिका एवं सभी ईएमआरएस दानवाव स्टाफ व जनजाति समाज के जनप्रतिनिधि एवं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button