ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में आई रौनक, बहिनों के लिए भाई कर रहे उपहार,


सदर बाजार में आवागमन में आम जन परेशान,


सिरोही(हरीश दवे)।


भाई बहिन के पवित्र रिश्ते के पावन पर्व रक्षा बंधन को लेकर आज शिरोही के सदर बाजार में राखी, मिठाई,मोबाइल,आधुनिक वस्त्रों व राजस्थानी राजपूती पोशाक की दुकान में खरीददारी दिखी।
वही नगर वासी बाजार व घरों से निकलने के दौरान सड़को व बाजार के खड्डों तथा नगर परिषद की दयानतदारी से अतिक्रमणों पे बनी दुकानों व डिवाइडर सड़क व मुख्य बाजार में तहेबाजारी बीन तहे बाजारी सड़को पे दुकानदारिया के बीच भटकते सांड व अवैध पार्किंग ने धर्मशाला,सरजवाब, सदर बाजार,बस स्टैंड मार्ग,जेल रोड तक आम जनता व बहिनों मातृ शक्ति व सीनियर सिटीजन को चलने फिरने में भारी बाधा हो रही है।
यातायात व नगर परिषद प्रशाशन को नगर वासियो को सुगम आवागमन से ज्यादा सड़क घेरने व पार्किंग करने वालो को जैसे खुली छूट दे रही है।
गत दिनों नकली मावा की बड़ी कार्रवाई के बाद आम जन मिठाइयों की दुकानों में जाने से कतराते है।
वही भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह चारण ने कहा की मिठाई की दुकानों पर दुकानदारों को शुद्ध मावे की मिठाइयों का बोर्ड टांगना चाहिए।
व फूड इंस्पेक्टर को जिले भर में मिठाई व मावो की शुद्धता जांच जन साधारण के स्वास्थ्य को ध्यान में रखना चाहिए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button