ब्रेकिंग न्यूज़

राज्यमंत्री देवासी के प्रयासों से पहली बार सिरोही कॉलेज में सीटों की बढ़ोत्तरी,उप मुख्यमंत्री बैरवा से मुलाकात।

सिरोही(हरीश दवे)

सिरोही कॉलेज में सत्र 2025-26 में कला व विज्ञान संकाय में प्रवेश सीट बढ़ाने के लिए पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर छात्र हित में सिरोही कॉलेज में सीट बढ़ाने के लिए बात कही। जिस पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने संयुक्त निदेशक को सिरोही महाविद्यालय में 2 अतिरिक्त सेक्शन (200 सीटें) नई खोले जाने हेतु निर्देश दिए।

राज्यमंत्री देवसी ने बताया कि सत्र 2025-26 में राजकीय महाविद्यालय, सिरोही में कला संकाय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान लगभग 550 विद्यार्थी एवं विज्ञान संकाय में लगभग 200 विद्यार्थी प्रतिक्षा सूची में है, जिन्होंने प्रवेश शुल्क जमा करवा रखा है। इन दोनों संकायों में करीब 750 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गये है। जिस पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 200 सीटे बढ़ाने के लिए तुरन्त संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि छात्र हित में व छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए सिरोही व रेवदर कॉलेज में इस सत्र के लिए सीटों को बढ़ाने के लिए व छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया। जिस पर छात्रों ने राज्यमंत्री देवासी का आभार व्यक्त किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button