आकांक्षा हाट में स्कूली विद्यार्थियों और नगरवासियों ने किया अवलोकन

सिरोही(हरीश दवे)।

नीति आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में रोडवेज बस स्टैंड के सामने जिला स्तरीय आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है।
आकांक्षा हाट में वोकल फॉर लोकल इनिशिएटिव के तहत राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय एमएसएमई संस्थाओं द्वारा निर्मित विविध उत्पादन की आकर्षक स्टॉल सजी हुई है।
मेले में नगर वासियों तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया गया। आगंतुकों द्वारा स्थानीय उत्पादों की सराहना की गई।आकांक्षा हाट में महिलाओं के लिए कपड़े,सलवार सूट, साड़ी,जूट के थैले एवं सजावटी सामग्री,हस्त निर्मित सामान,ऑर्गेनिक खाद आयुर्वेद उत्पाद सहजन मोरींगा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल द्वारा भी हाट का अवलोकन किया गया,उन्होंने सभी से स्थानीय दस्तकारों और महिलाओं उद्यमियों का उत्साहवर्धन करने की बात कही।
मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,जिला उद्योग केंद्र एवं राजीविका के अधिकारी व कार्मिक भी उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य