देश विरोधी ताकतो के झूठे नरेटिव का पर्दाॅफाश करने का काम विहिप के कार्यकर्ता करे – बोहरा

विहिप की जिला बैठक संपन्न, रक्षा बंधन से स्थापना दिवस खंड स्तर पर मनाने की तैयारी
सिरोही(हरीश दवे) ।

विहिप के प्रान्त सह प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा ने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है देश विरोधी ताकते रोज नये नये नरेटिव गड़ने में लगे हुए है हमें उस नरेटिव को तोड़ना है ओर सच्चाई आमजन के सामने लाने का काम विहिप के कार्यकर्ताओ को करना होगा उसके लिए हमें खुद भी नरेटिव बनाना पडेगा।इसके लिए हमे तैयार रहना होगा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इस कार्य को करने के लिए सक्षम है । वे शिवगंज शहर में आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि देश विरोधी ताकतों ने मालेगांव बम विस्फोट कांड में भगवा आंतकवाद का नरेटिव बनाया साध्वी प्रज्ञा ठाकुर व अन्य हिन्दुओं को फंसाकर हिन्दू आतंकवाद का झूठ रचा गया था, उसकी न्यायालय ने पोल खोल दी। बोहरा ने कहा कि 17 साल तक इस झूठ को पुरे देश में फैलाया गया लोगो में भ्रम की स्थिति बनाकर रखी हमें इस भ्रम को तोड़ना होगा उन्होने महाभारत काल का उदाहरण देते हुए कहा कि कोरवो और पंाडवों के युद्व मेे द्रोणचार्य का वघ करने के लिए उनके समक्ष ये झूठ बोना गया कि उनका पूत्र अश्वत्थामा मारा गया पुत्र की मोत की खबर सुनकर द्रोणचार्य ने हथियार छोड़ दिया ओर उनका वध को गया जबकि अश्वत्थामा नाम का हाथी को पांडवो ने मार गिराया था इस तरह के नरेटिव उसे बचने की जरूरत है। उन्होने कहा कि संगठन अपने कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण के माध्यम से हर तरह की परिस्थितियो से निपटने की कला में पांरगत करता है। उन्होने कहा कि सामान्य व्यक्ति से असामान्य कार्य करवा दे वो संगठन विचार है । हमारी पहचान हिंदुत्व से है। समाज के बंधुओं को हमें अपनी विचारधारा से अवगत कराना चाहिए इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के रचनात्मक एवं सेवा कार्यों को जन जन तक पहुंचे इसकेू लिए हम प्रयास करे। उन्होने कार्यकर्ताओ से कहा कि हम सभी को आगामी 6 माह में संगठन के कार्यों तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर वृहत स्तर पर कार्य करना है उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन,भारत माता पूजन,कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संगठन का स्थापना दिवस एक एक खंड स्तर पर आयोजित हो उसके लिए प्रयास किये जायें। बोहरा ने कहा कि 9 अगस्त को दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम, बजरंग दल द्वारा 14-15 अगस्त को कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अखण्ड भारत माता पूजन कार्यक्रम करना, 16 अगस्त को जन्माष्टमी कार्यक्रम,व विहिप के स्थापना दिवस को वृहत स्तर पर आयोजित करने के लिए योजनाबद्व तरीके से कार्य के लिए अभी से ही जूटना होगा। बैठक को मातृशक्ति प्रांत संयोजिका कुसुम थावानी ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में मातृशक्ति अधिक से अधिक जुड़े इसके लिए सभी मिलकर कार्य करे। विहिप के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने कहा कि यंत्र,तंत्र ओर मंत्र की तरह जब कार्य किया जाये तो उसके परिणाम सुखद मिलते है। विहिप के जिला मंत्री अशोक रावल ने बताया कि बैठक की शुरुआत भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। रावल ने बताया कि इस मौके पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए
सुभाष अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष,इंद्रा जी खत्री जिला उपाध्यक्ष,आशा कंवर मातृ शक्ति संयोजिका,रंजन सह मातृ शक्ति संयोजिका ,भक्ति त्रिवेदी सह दुर्गावाहिनी संयोजिका,तुलसी सह दुर्गावाहिनी संयोजिका, भगवती ठाकुर सह समरसता प्रमुख,राकेश वैष्णव प्रचार प्रमुख,विक्रम सिंह सोलंकी सह सेवा प्रमुख ,रणछोड़ पुरोहित धर्माचार्य संपर्क प्रमुख,मांगीलाल कलबी गोरक्षा प्रमुख,भलाराम देवासी आबूरोड धर्म प्रचार प्रमुख,मोहनलाल कलबी धर्म यात्रा प्रमुख, रावल ने बताया कि रेवदर प्रखण्ड में कुसुम संत दुर्गावाहिनी संयोजिका, पिंडवाड़ा प्रखण्ड में अमृत सह संयोजक बजरंग दल ,कैलाश प्रचार प्रसार प्रमुख हर्षिता रावल दुर्गावाहिनी संयोजिका, हर्षिता सुथार दुर्गावाहिनी सह संयोजिका, सिरोही नगर प्रखण्ड में नीता रावल दुर्गावाहिनी संयोजिका,अंजली दुर्गावाहिनी सह संयोजिका,मंजुला खत्री मातृशक्ति संयोजिका,रेखा जीनगर मातृशक्ति सहसंयोजिका, आबूरोड प्रखण्ड में स्वीटी शर्मा मातृशक्ति प्रखण्ड संयोजिका,कमला अग्रवाल,सह संयोजिका शिवगंज प्रखण्ड में मधु सोनी,मातृशक्ति संयोजिका,वीणा शर्मा मातृशक्ति सह संयोजिका ,किंजल कुमावत, दुर्गावाहिनी संयोजिका, अरूण बावरी प्रखण्ड अध्यक्ष, मदन प्रजापत प्रखण्ड उपाध्यक्ष, भरत शर्मा नगर मंत्री,दिनेश रावल नगर सह मंत्री,अशोकसिंह नगर उपाध्यक्ष,कुंवरपालसिंह नगर संयोजक ,भवानीसिंह राव शिवगंज कोर्ट विधि संयोजक ,मुकेश प्रजापत शिवगंज कोर्ट विधि सह संयोजक,महेंद्र सिंह देवड़ा नगर सत्संग प्रमुख,रामसिंह नगर सह सत्संग प्रमुख, हिना सूआरा दुर्गावाहिनी मिलन प्रमुख का दायित्व दिया गया। जिला सह मंत्री भरत प्रजापत ने बताया कि जिला बैठक में जिले भर के सभी प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य