ब्रेकिंग न्यूज़

एनीमिया मुक्त भारत के तहत 1016 किशोरियों के हीमोग्लोबिन(रक्त) की जांच


भाविप व चिकित्सा एव स्वा विभाग के तत्वावधान में आविम में हुआ आयोजन,


सिरोही(हरीश दवे) ।

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प एनीमिया मुक्त भारत अभियान के “स्वास्थ्य पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत देवनगरी सिरोही शाखा ने किया 1016 बालिकाओं, किशोरियों के रक्त (हीमोग्लोबिन) की जांच ।
भारत विकास परिषद एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तीन बालिका विद्यालय में हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई। एनीमिया मुक्त राजस्थान के अंतर्गत संपूर्ण राजस्थान में परिषद द्वारा हीमोग्लोबिन की रक्त जांच की गई जिसमें देवनगरी सिरोही शाखा द्वारा आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही की 482, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की 306 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावाल की 228 सहित1016 किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई । मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, प्रबंध समिति की अध्यक्षा गीता मिस्त्री, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक जोशी द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलं कर किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री दिनेश खराड़ी ने एनीमिया को राष्ट्रीय अभियान बताते हुए इसके प्रति सजग एवं जागरूक रहने का आह्वान किया उन्होंने बताया शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से किशोरियों एवं मातृशक्ति में विभिन्न प्रकार की आसक्ति एवं बीमारियां पैदा होती हैं ।

अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह द्वारा भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प “एनीमिया मुक्त भारत” के विषय में बताते हुए किशोरियों एवं महिलाओं में हीमोग्लोबिन के कम होने के कारण लक्षण एवं उनके उपाय के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर बालिकाओं में हीमोग्लोबिन जांच को लेकर काफी उत्साह देखा रहा ।

भारत विकास परिषद द्वारा जांच के पश्चात सभी बालिकाओं को एनीमिया कार्ड, फल व दवाइयां वितरण की गई । परिषद द्वारा लगभग 60% एनीमिक बालिकाओं के लिए प्रति माह फॉलो अप कार्यक्रम रखा जाएगा । चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त जांच की व्यवस्था की गई ।

इस अवसर पर शाखा सचिव मदन सिंह परमार, प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर सुनंदा जैन, अनीता चह्वाण, कोषाध्यक्ष रता राम सुथार, सचिन मदन सिंह परमार अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदीप सिंह सिंधल, अचलाराम सुथार, विपिन अग्रवाल, रमेश सिंह राठौड़, गीता मिस्त्री, प्रदीप बोडाना, भरत अवस्थी, रिनल अग्रवाल, प्रतिभा आर्य, संस्था प्रधान रमेश खत्री हीरा खत्री कविता कुमुद कुंवर शाहिद अन्य सदस्य, चिकित्साकर्मी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button