सिरोही के वाड़ाखेड़ा जोड़ को लेकर सांसद चौधरी मिले पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सेसाथ ही राज्य के मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को पत्र लिखा

दिल्ली/सिरोही(हरिश दवे) ।

जालौर सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को सिरोही के वाड़ाखेड़ा जोड़ को लेकर पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर पत्र सोपा एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वन मंत्री संजय शर्मा को पत्र लिखा।
पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही में वाड़ाखेड़ा जोड़ वर्षों से वन भूमि में घास बीड़ क्षेत्र था । निकटवर्ती 25-30 गांवों के पशुओं को इस घास बीड़ में चराने के लिए लाया जाता था। विगत कांग्रेस सरकार ने पशुपालकों से बिना किसी परामर्श के वर्ष 2022 में इस घास बीड़ क्षेत्र के करीब 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित कर दिया था ताकि वहां पशु चराई बंद हो जाए। यद्यपि कंजर्वेशन रिजर्व घोषित करने से पहले स्थानीय समुदायों के साथ परामर्श किए जाने का प्रावधान है, परन्तु तत्कालीन सरकार ने गरीब गोपालकों व पशुपालकों के साथ परामर्श किए बिना इनके साथ घोर कुठाराघात किया। वन विभाग ने अब पशुपालकों को अपने पशुओं को इस घास बीड़ क्षेत्र में चराई करने से रोकना शुरू कर दिया है।
विगत सरकार के इस निर्णय के कारण 28 हजार बीघा में फैले इस जंगल में अपने पशुओं को चराने वाले हजारों गरीब गोपालक व पशुपालक काफी परेशान हैं क्योंकि उनके पास अब पशु चराई के लिए कोई भी घास का बीड़ उपलब्ध नहीं है। उनके लिए यह अपनी रोजी रोटी बचाने का सवाल पैदा हो गया है।
सांसद चौधरी ने बताया कि आप इस मामले में हस्तक्षेप कर वाड़ा खेड़ा जोड़ की वन भूमि को डिनोटिफाई करने तथा उसे पुनः चरागाह घोषित करने हेतु तत्काल कदम उठाने का कष्ट करें ताकि इस क्षेत्र के गोपालक व पशुपालकों को अपने पशुओं को चराने में आ रही मुश्किलों से बचाने के साथ ही साथ उनकी रोजी रोटी के साधन को भी बचाया जा सके।

संपादक भावेश आर्य