अन्तर्राज्यीय डकैती गैंग का पर्दाफाश, छः आरोपियों को किया गिरफ्तार

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजगढ़ व रेवदर के बीच एक अज्ञात ईको कार से वृद्ध महिला को लुट के उद्देश्य से गाड़ी में बैठाकर छीना-झपटी करने वालो छः व्यक्तियों को रेवदर पुलिस ने गिरफ्तार किया। ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथम व बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत् बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपजरविजन में कपूराराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर मय टीम द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को राजगढ़ व रेवदर के बीच एक अज्ञात ईको कार से वृद्ध महिला को लुट के उद्देश्य से गाड़ी में बैठाकर छीना-झपटी कर अज्ञात 05-06 व्यक्तियों द्वारा लुट कारित करने की घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा घटना को गंम्भीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्तियों को नामजद कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गठित टीम में कपुराराम पु निं थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर, नारायणलाल हैड कानि न 56 पीएस रेवदर, हरिसिंह कानि, गोकुलसिंह कानि, भजनलाल कानि, भजनलाल कानि, श्रवण कुमार, खेराजराम कानि, नगाराम कानि, छुगसिह कानि यातायात शाखा रेवदर, सुरेश कुमार कानि डीसीआरबी सैल सिरोही रहे।
इनकी रही विशेष भूमिका
उक्त घटना को ट्रेस करने में हरीसिह कानि नं 211, भजनलाल कानि 910 (आसुचना अधिकारी रेवदर ) तथा कानि गोकुलसिह नं 447 का अहम योगदान रहा।
इस प्रकार रहा घटनाक्रम
दिनांक 13अक्टुबर 2023 को पीडिता भाणीदेवी पत्नि जगमाल जाति माली निवासी राजगढ अपने गांव राजगढ से घरेलु काम से रेवदर आने के लिये शिव शंकर ढाबे के सामने राजगढ में ऑटो रिक्शा का इन्तजार कर रही थी। उसी दरम्यान करोटी की तरफ से एक बिना नम्बरी ईको कार में 5-6 अज्ञात व्यक्ति सवार होकर आये जिन्होने पीडिता के गले में सोने की कण्ठी देखकर लुट करने के उददेश्य से पीडिता को ईको गाडी में बैठाकर राजगढ़ से रेवदर आते समय रास्ते में छीना झपटी करके गले में से सोने की कंण्टी लुटकर पीडिता को रेवदर के पास रोड पर अकेली छोड़ कर फरार हो गये जिस पर पुलिस ने प्रकरण की घटना की जानकारी जुटाकर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई। प्रकरण की घटना को गंम्भीरता से देखते हुए वृताधिकारी वृत रेवदर द्वारा कपूराराम नि.पु. मय जाब्ते की एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी स्त्रोत एकत्रित किए गये ताबाद पुलिस टीम द्वारा बिना नंम्बरी वाहन के आने जाने के रूट की जानकारी लेने के लिये करोटी व रेवदर व आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो ज्ञात हुआ कि ईको गाडी में कुल 5-6 अज्ञात व्यक्ति सवार है मगर ईको वाहन के आगे पिछे रजिस्ट्रेशन नंम्बर अंकित नही थे। जिससे पुलिस ने वाहन के जाने का रूट चैक करते रहे तो वाहन रेवदर में पीडिता को छोड़कर करोटी, अनादरा, सिरोही, जावाल, कालन्द्री सिलदर, जसवन्तपुरा, सुन्धामाता, रानीवाडा, बडगांव, बापला, खिमत, डीसा, शेपरपुरा राधपुरा होईये होते हुए भावनगर गुजरात की तरफ जाना ज्ञात हुआ। जिसमे पुलिस ने करीबन 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले मगर कहीं पर भी आरोपियों का स्पष्ट चेहरा नजर नही आ रहा था। बिना नंम्बरी ईको कार के चालक फाटक के उपर लगा डोर वाईजर टुटा हुआ होने तथा खाली साईड से वाहन डेमेज होने के फुटेज प्राप्त हुए। जिस पर पुन रेवदर से वाहन आने के रूट आबुरोड में सीसीटीवी फुटेज गेस्ट हाउस, पैट्रोल पम्प व होटलों में चैक करने शुरू किये गये तो ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में सवार अज्ञात व्यक्ति आबुरोड के आस पास होटल ढाबे चैक करने पर वाहन में अज्ञात व्यक्तियों के पहचान संम्बधि दस्तावेजों व मोबाईल नंम्बर प्राप्त हुए। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किये जाकर दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को व्यक्तियों व प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन सहित दस्तीयाब करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया।

संपादक भावेश आर्य



