ब्रेकिंग न्यूज़

आविम का आचार्य सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर सिरोही में प्रारम्भ,


सिरोही(हरीश दवे)।

विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर प्रान्त एवं आदर्श शिक्षा समिति सिरोही द्वारा आयोजित सिरोही व कालन्द्री संकुल का आचार्य सम्मेलन आदर्श विद्या मंदिर उच्च.माध्यमिक सिरोही में प्रारंभ हुआ ।
सम्मेलन के उदघाटन सत्र में जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी, विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के प्रान्त निरीक्षक गंगाविष्णु, जिला अध्यक्ष कैलाश जोशी,जिला व्यवस्थापक शंकरलाल पटेल,जिला कोषाध्यक्ष छगनलाल माली,सह कोषाध्यक्ष भंवरसिंह चौहान,जिला सचिव लकाराम,संकुल के सभी प्रधानाचार्य, आचार्य, दीदी उपस्थित रहें ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button