बारिश में धोखे दायक इमारतों से जन हानि की संभावना,

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी सिरोही के अनेक मोहल्लों ब्रम्हपुरी, मोदी लाइन,गांधी वाड़ा,बोबावत लेन, सदर बाजार,राजमाता धर्मशाला, सुनार वाडा समेत अनेक मोहल्लों में टूटे फूटे व जर्जर मकान व बन्द जर्जर भवनों की ईंट गारे की मकान व छत जिनमे जल भराब के कारण बारिश में अनेक मकान गिरते है।
लेकिन बरसो से नगर परिषद नोटिस देती है।
पर जर्जर भवनों को जमींदोज नही किया जाता जिससे पड़ोसी ऐसे मकानों के समीप दहशत में जीते है।
नगर में ऐसे अनेक मकान है जो बरसो से बन्द पड़े है व बारिश कितनी भी हो जल की निकासी नही होती व बरसाती पानी मलबे मिट्टी में दब पड़ोसियों की नींव कमजोर करता है।
कुछ बरसो पूर्व बारिश में एक ऐसी ही दीवार ढहने से एक युवक मलबे के नीचे दब गया।
जिसकी शिनाख्त दूसरे दिन हुई।
नगर परिषद में नित रोज धोकेदायक इमारतों जो बारिश में नुकसान दे सकती है इसकी शिकायते मिलने के बावजूद नगर परिषद प्रशाशन व आयुक्त बेखबर है।
बोबावत लेन निवासी मोहन लाल बोबाबत ने नगर परिषद को दर्जनो बार अवगत कराया लेकिन बोबावत लाइन में जर्जर भवन के मालिक से नगर परिषद ने कोई कार्रवाई करवाई न शहर के वार्ड मोहल्लों के जर्जर पुराने भवनों को गिराया जो जान माल के लिए खतरा बन सकते है।

संपादक भावेश आर्य