सावन के दूसरे सोमवार सारणेश्वर धाम में लगी श्रद्धालुओ की कतार।

सिरोही(हरीश दवे) ।

सावन के सुहाने मौसम में सावन की फुहारों में दूसरे सोमवार को जिले भर में शिव भक्त श्रद्धालुओ ने जिला मुख्यालय समेत जिले भर के प्राचीन शिव मन्दिरो में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
जिला मुख्यालय पर अल सवेरे जिले के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर में नर नारी श्रद्धालुओ के दर्शनों के लिए कतार लगना शुरू हो गई थी। दूर दराज से श्रद्धालु कही वाहन से तो कोई अपनी मनोती मांगने भोलेनाथ को प्रसन्न करने पैदल ही आ रहे थे। सारणेश्वर महादेव मंदिर प्रवेश द्वार से अनुशाशनिक तरीके से कतारों में श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे।

वही मन्दिर के बाहर के पूजा परिसरों में विद्वान ब्रम्हण वैदिक मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक कर रहे थे। तो महिलाएं शिव भक्ति में भजन कर रही थी। सिरोही पुलिस प्रशाशन ने श्रद्धालुओ की सुविधा व पार्किंग व्यवस्था के लिए सुचारू प्रबंन्ध किये। जिले के कॉम्बेश्वर महादेव,रामेष्वर महादेव,रिच्छेश्वर महादेब,भूतेश्वर महादेव,जाबेजी महादेव,देवेश्वर महादेव समेत शिवालयों में हर हर महादेब व ॐ नम शिवाय के जयकारों से आसमान गूंज उठा।


संपादक भावेश आर्य