थाना अधिकारी ने दी साइबर ठगी से बचाव की सीख, पीएम श्री बालिका विद्यालय में डिजिटल साक्षरता पर प्रभावशाली वार्ता,

सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में डिजिटल साक्षरता , साइबर सुरक्षा पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित हुई ।स्थानीय सदर थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने विद्यालय की छात्राओं को साइबर क्राइम और डिजिटल साक्षरता पर विस्तृत व प्रेरणादायक जानकारी दी। यह वार्ता न केवल शैक्षणिक बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही।कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक पुलिस राठौड़ ने छात्राओं को बताया कि इंटरनेट और मोबाइल तकनीक ने जीवन को जहां आसान बनाया है, वहीं इसके गलत इस्तेमाल से साइबर ठगी, ऑनलाइन शोषण, और डेटा चोरी जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि “साइबर अपराधी हमारी एक छोटी सी गलती का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि हम डिजिटल रूप से जागरूक बनें।”उन्होंने ओटीपी साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी गोपनीय रखना जैसे व्यवहारिक सुझाव दिए। साथ ही, उन्होंने राजस्थान साइबर हेल्पलाइन नंबर और राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी, जिससे छात्राएं व उनके परिजन किसी भी ठगी या शोषण की स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें।प्रधानाचार्या श्रीमती हीरा खत्री व पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “छात्राओं को इस तरह की जानकारी देना समय की मांग है। यह वार्ता हमारी बालिकाओं के लिए न केवल एक पाठ्येतर गतिविधि थी, बल्कि जीवन की सुरक्षा का पाठ भी थी।”कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने भी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं दूर कीं और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।योजना प्रभारी राव के अनुसार यह कार्यक्रम साइबर जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा, जिससे छात्राएं डिजिटल दुनिया में आत्मनिर्भर और सतर्क बनने की ओर अग्रसर होंगी। बालिकाओं को आत्मरक्षा, महिला अपराध, पोक्सो एक्ट, सुरक्षा,हैल्प नम्बर,हैल्प डेस्कों की जानकारी कालिका पेट्रोलिंग टीम की इन्द्रा विश्नोई, नौरंगी विश्नोई, रूक्मण, बसन्ती कुमारी की टीम से भी करवाई गई। कार्यक्रम में श्रीमती अनिता चौहान, वर्षा त्रिवेदी,सुमन कुमारी, लता किरण बंसल, तृप्ति डाबी, भगवत सिंह देवड़ा, देवी लाल, पारस राजपुरोहित, शर्मिला डाबी, कुसुम परमार, श्रद्धा सिंदल, कल्पना चौहान, ममता कोठारी, दिनेश कुमार सुथार, रमेश कुमार मेघवाल, भारती सुथार, चन्द्रकान्ता चौहान, सोनल राठौड़,सुजानाराम, गणपत राज खत्री, ब्रिजेश कुमार पालीवाल, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल, पुखराज शवंचा, गीता देवी सहित विद्यालय स्टाफ व बालिकाएं उपस्थित रही।


संपादक भावेश आर्य