संविदा कर्मियों को बीएलओ पद से हटाने की मांग की

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ सिरोही के जिला संयोजक चुनाराम परिहार एवं जिला अध्यक्ष शंकर राजपुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर सिरोही को ज्ञापन सौंप कर संविदा कर्मियों को बीएलओ पद से हटाने की मांग की । ज्ञापन में बताया गया कि हम अल्प मानदेय कर्मी है । जिन्हे किसी प्रकार का कोई परिलाभ नही मिलता है । वहीं अन्य नियमित कर्मचारी जो बीएलओ लगे हैं उन्हें पीएल एवं सीसीएल का लाभ देय है लेकिन हमें किसी प्रकार का कोई अन्य लाभ देय नहीं है। जबकि रविवार के दिन बूथ पर बैठना होता है और अधिकांश कार्य विद्यालय समय पश्चात ही किया जाता है। अतः हम संविदा कर्मियों को बीएलओ पद से मुक्त किया जाए। इस अवसर पर शंकरखी पुरोहित, विक्रम जी मड़िया, जितेन्द्र, अशोक सुथार, लीलाराम मेघवाल, नारायन ,हार्दिक, सुधीर,पंकज आदि उपस्थित रहे |

संपादक भावेश आर्य