केंद्रीय राज्यमंत्री जिले के दौरे पर रहेंगे

सिरोही(हरीश दवे)।

केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे सिरोही पहुंचेंगे। वे दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक राजपुरा में जेजेएम के कार्यों, बालदा(आर) में वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, अजारी में वन धन सेंटर और पॉमेग्रेनेट कल्टीवेशन और माइक्रो इरीगेशन का निरीक्षण करेंगे। वे रात्रि विश्राम माउंट आबू में करेंगे।वे 15 जुलाई को सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक वीरवाड़ा में मैरिज गार्डन और कम्युनिटी टॉयलेट का,झाड़ोली में मॉडल स्कूल का तथा मालप में गोट फार्मिंग सेंटर और बायोगैस प्लांट का निरीक्षण करेंगे वे दोपहर 2 बजे आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।वे शाम 5 बजे सिरोही से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।

संपादक भावेश आर्य



