ब्रेकिंग न्यूज़

देवनगरी सिरोही में निःशुल्क मोक्ष रथ सेवा शुरू,


सिरोही(हरीश दवे)।

देवनगरी सिरोही व आसपास भी रहेगी निःशुल्क सेवा ◼️ सिरोही – देवनगरी सिरोही व आसपास के गांवों में शव यात्रा हेतु निःशुल्क मोक्ष रथ सेवा उपलब्ध रहेगी। समाज सेवी गोपाल सिंह राव ने बताया कि सामाजिक सरोकार के लिए समर्पित जीवन जीने वाले मीठा लाल भंडारी शांतिनगर सिरोही ने मोक्ष रथ बनाया है।जो 36 कौम के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा । जरूरत मंद आवश्यकता होने पर समाज सेवी जय विक्रम हरण 8939498311, संजय शर्मा 7014347423 तथा ड्राइवर अयुब खान 9057260384 से सम्पर्क कर सकते है।मोक्ष रथ में शव के साथ लगभग 20 शव यात्री भी बैठ सकते है।मोक्ष रथ में राम धुन बजाने की भी व्यवस्था है। समाज सेवी मीठालाल भंडारी ने बताया कि मोक्ष रथ की सारी सेवाएं निःशुल्क रहेगी ।समाज सेवी भंडारी ने देवनगरी सिरोही व आसपास 15 किलोमीटर के दायरे में जरूरत होने पर सेवा का अवसर देने की अपील की।आम जन को समर्पित करने के अवसर पर समाज सेवी मीठालाल भंडारी,जय विक्रम हरण, गोपाल सिंह राव तथा ड्राइवर अयुब खान उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button