ब्रेकिंग न्यूज़

कलक्टर कार्यालय पर प्रद‌र्शन कर 11 सूत्री मांग का ज्ञापन दिया

सिरोही(हरीश दवे)।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले रैली निकालकर गगन भेदी नारो के साथ सैकड़ो कर्मचारियों ने जिला कलक्टर सिरोही अल्पा चौधरी को राज्य के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर 11 सूची मांग पर अमल जल्द से जल्द किया जाय अन्यथा कर्मचारी महासंघ आर-पार का संघर्ष करने में पीछे नहीं रहेगा।
महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा केन्द्र व राज्य सरकार पीएफआरडीए एक्ट रद्दकर पुरानी पेंशन बहाली की स्थिति स्पष्ट नही कर कर्मचारियों में रोष उत्पन्न कर रही है साथ ही आंठवे वेतन आयोग का गठन कर अधिसूचना जारी करने में अनावश्यक समय व्यथित किया जाना कर्मचारी विरोधी नीति को अंगीकार कर रहा हैं। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुविधा के लिए वरदान साबित हो रही आरजीएचएच सुविधा में निरन्तर कटौतियां कर रही है। इस योजना को पुनः पूर्व के मुल स्वरूप में लाई जाये, संविदा भर्ती बन्द कर नियमित भर्ती की जाये, संविदा कर्मियों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपये करने, समस्त विभागों की लम्बित डीपीसी अविलम्ब करने, सरकारी विभागों का निजीकरण बन्द करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करवाने, राज्य कर्मचारियों के लिए पारदर्शी स्थानान्तरण नीति लागू करने,18 माह के फ्रिज किये गये महंगाई भत्तो का नकद भुगतान करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने, राज्य कर्मचारियों के 53 हजार करोड रूपये जीपीएफ खाते में जमा कराने, प्रत्येक राज‌कीय विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत कराने, सहायक कर्मचारी को एम टी एस घोषित करने, सहायक कर्मचारीयों के लिए 60 हजार घोषित पदो पर शीघ्र भर्ती करने, वर्क चार्ज कर्मियों को पदोन्नति के अवसर देने, नो-वर्क नो-पे कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है। इसे अविलम्ब प्रत्याहारित करने, महासंघ के घटक संगठनों के माँग-पत्रो पर सम्बन्धित विभाग के मंत्रीगण, शासन सचिवों एवं विभागाध्यक्षों से वार्ता हेतु कैलेण्डर जारी करने सहित 11 सूत्री मांग पत्र पर शीघ्र राज्य सरकार कार्यवाही करें। इस अवसर पर कर्मचारी नेता पशुपालक संघ से जिलाध्यक्ष शंकर लाल तांबियाड , विकास अधिकारी संघ से जिलाध्यक्ष जोगेश टेलर, शिक्षक संघ(प्रगतिशील) जिला मंत्री छगनलाल भाटी,ब्लॉक अध्यक्ष देशाराम मीना,आबूरोड से ब्लॉक अध्यक्ष बिरजु चौधरी, पिंडवाड़ा से ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार दहिया, रेवदर से ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुमार एवं शिक्षक नेता अमर सिंह,गुरुदीन वर्मा,कान्तिलाल मीणा,मनोहर सिंह चौहान, शैतान सिंह देवड़ा,शाहिल शेख,धर्मेन्द्र खत्री,शकील अली,रमेश रांगी,जोराराम गहलोत,सत्यनारायण बैरवा, किशोर कुमार, सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ से लक्ष्मी लाल जीनगर जिला मंत्री, ललित मीणा प्रदेश प्रतिनिधि, नारायण लाल राणा ब्लॉक अध्यक्ष सिरोही, रणजीत मीणा आईटी मंत्री, महेन्द्र खण्डेलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रेवदर से दलपत लुहार,ब्लॉक अध्यक्ष पिण्डवाडा से भीखाराम कोली, रामफूल, राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी संघ से जिला मंत्री गोपाल कृष्ण उपाध्यक्ष, नवलराम, पशुधन प्रसार अधिकारी ब्लॉक उपाअध्यक्ष गणेशराम, गजराज सिंह चौधरी पशुधन निरीक्षक ब्लॉक उपाअध्यक्ष,सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह शेखावत खेलमंत्री,पवन कुमार, कृषि पर्यवेक्षक वीराराम मीणा जिलाध्यक्ष,शिक्षक संघ(प्रगतिशील) से कर्मचारी नेता शिवगंज से मंत्री भंवरलाल हिंडोनिया,डॉ दिनेश कुमार,राहुल कुमार,मदन सिंह देवड़ा,रुपाराम मीणा,रतीलाल मीणा,भगवान राम,छैल सिंह देवड़ा,ओमप्रकाश,बाबूलाल,रुपाराम मीणा, शैतान सिंह देवड़ा,महेंद्र पाल परमार पिंडवाड़ा से लोकेश चारण,भेरू लाल वर्मा ,अशोक मालवीय,नैनाराम गरासिया, रेवदर ब्लॉक से अशोक देवासी,भगवान दास मीणा,महिपाल सिंह,आबूरोड ब्लॉक से हुसैन कायमखानी,गणेश गुरु,बंशीलाल नोगिया, हीरा बारोठ,हीरालाल,मनोज शर्मा सहित विभिन्न संघों से सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button