ब्रेकिंग न्यूज़

एसीबी कार्यालय के अहाते में हुआ सघन वृक्षारोपण

सिरोही(हरीश दवे) ।

मंगलवार हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत सिरौही एसीबी युनीट (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) सिरोही द्वारा अपने कार्यालय के आसपास सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके अंतर्गत आम गुलमोहर बादाम एवं जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष एवं फूलदार पौधे रोपे गए इस दौरान ऐसीबी की पुरी यूनिट मोजुद रही सिरोही के एसीबी एडिशनल एसपी रामेश्वर लाल (आरपीएस) इंस्पेक्टर कुयाराम सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर भाजपा के युवा प्रदेश नेता, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित सिलोर, प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान भाजपा, जय विक्रम हरण (समाज सेवी), नवीन राजपुरोहित सहित विशिष्ट जन ने भी शिरकत की इसी के साथ पूरे स्टाफ और पेड़ लगाने वालों सभी को शपथ दिलाई गई कि आप इनको पानी पिलाकर समय-समय पर ध्यान रखकर इनको बडा करेंगे

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button