ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही के मुख्य मार्गो व सदर बाजार में भयावह हालात, व्यापारी, नगर परिषद व यातायात पुलिस जिम्मेदार


सदर बाजार में मूलभूत सुविधा को लेकर सिरोही व्यापार संघ ने दिया ज्ञापन


सिरणवा व्यापार महासंघ व्यापारी व उपभोक्ता आमजन की सदर बाजार में समस्याओ के निदान में आयेगा आगे


सिरोही 5 जुलाई (हरीश दवे) ।

जिला मुख्यालय सिरोही में होने व आला अधिकारियो के कार्यालय यहा पर होने के बावजूद सिरोही नगर परिषद क्षेत्र का एकमात्र सदर बाजार व आसपास के क्षेत्र में विस्तारित व्यवसायिक गतिविधियों में अन्य गलियो व तंग गलियो में भी आबादी के विस्तार के साथ व्यावसायिक गतिविधिया बढी है तथा अलग अलग व्यवसायो व व्यवसायिक गतिविधियो में व्यापार कपडा बाजार, किराणा बाजार, गोयली व्यापार मण्डल, ज्वेलर्स, हेयर कटिंग सेलून, हॉकर संघ, होटल एसोशियेशन इत्यादि दर्जनो व्यापार मण्डल व संस्थाये है जिनके चुनाव उनके स्तर पर होते है और व्यापार संघ व महासंघ भी बने है और उनके स्तर की चुनावी प्रक्रिया में अध्यक्षो के भी बदलाव होते है तथा प्रदेश की सत्ता बदलने के साथ मुख्यालय के व्यवसायिक व व्यापार संघो के स्वरूप भी बदलते है। जिसमें व्यापारी शहरवासियो उपभोक्ताओं के लिये बेहतर वातावरण का निर्माण तो व्यापार संघ नही बना सका लेकिन वर्तमान में सिरोही व्यापार महासंघ व सिरणवा व्यापार महासंघ अवश्य मुख्यालय पर व्यापारियो के हित में कार्य करते है तथा विभिन्न मण्डल राजनेताओ को ज्ञापन देकर अपनी गतिविधियो को सुचारू बनाये रखे है। उसी कडी में सिरोही व्यापार महासंघ के नव नियुक्त अध्यक्ष भरत माली ने अपनी टीम के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
जिला मुख्यालय पर सदर बाजार रियासतकाल से बना हुआ है जो डेरा सेरी सिंघी इलेक्ट्रीक उपभोक्ता भण्डार से सदर बाजार खण्डेलवाल मंदिर सरजावाव दरवाजे तक व्यवसायिक गतिविधियां चलती थी व निर्माण के दौरान अधिकांश दुकाने जैन पेढी व मुस्लिम बंधुओ की थी। आज शहर के विस्तार के साथ व्यवसायिक गतिविधियां शहर के चारो ओर फैल गई है और व्यवसायिक गतिविधियां सदर बाजार के आसपास की गलियो में भी बढ गई है जिसमें सिरोही नगर परिषद व राजनेतिक गडजोड में अनेक व्यवसायिक बहुमंजिला निर्माण कार्य अनाधिकृत निर्माण नगर परिषद को लाखो का राजस्व नुकसान देते हुए नगर परिषद के हर बोर्ड के कार्यकाल में हुए है तथा आवासीय बस्तियो में भी व्यवसायिक मकान नगर पालिका की सीमा में बनी नालियों के उपर तक बने है जिनमें पार्किग की कोई सुविधा नही है जिसके कारण स्कॉन प्लाजा, रामस्नेही द्वारा मार्ग, भगीरथ महादेव मंदिर मार्ग, कल्पतरू होटल, छोटी मस्जिद, सारणेश्वर महादेव मंदिर मार्ग, जेल चौराहे, माली समाज छात्रावास रोड, बस स्टेण्ड मार्ग, आईसीआईसीआई बैक गली, शाहजी की बाडी, श्रीराम कॉम्पलेक्स की तरफ बने अनाधिकृत बांध काम के आगे अस्थायी अतिक्रमणो के विस्तार व पार्किक के साथ बेसहारा पशुओ की भरमार में आम आदमी के आवागमन तथा व्यापारियो की दुकान में जाने वाले उपभोक्ताओं की दिक्कतो के निदान में व्यापार महासंघ को कोई दिलचस्पी नही है। गत वर्षो एलएण्डटी के सिवरेज कार्य के दौरान सदर बाजार में जिस तरीके का निर्माण हुआ व नालियो के उपर बने पेडलो को नही तोडने से जगह जगह नालियो में अवरोध हुए और यह तमाम व्यवसायिक व आवासीय स्थानो पर सिवरेज की इंजीनियरिंग में जनसाधारण की दिक्कते बारिश के दौरान बढी लेकिन समुचे बाजार व प्रमुख चौराहो के अलावा अवैध अस्थायी अतिक्रमण जिन्हे नगर परिषद द्वारा निर्धारित वेण्डिग जोन में जाने के लिये नगर परिषद व जिला प्रशासन ने दर्जनो बार कहा लेकिन व्यापार महासंघो की शक्ति व आपसी समन्वय के अभाव में सिरोही नगर के व्यापारी संघो ने उपभोक्ताओ के लिये कोई सुविधा नही छोडी नगर परिषद व यातायात पुलिस पर राजनेतिक दबाव के चलते जिला मुख्यालय पर कोई धनी धोरी नही है कि नगरवासी व बाजार में आने वाले उपभोक्ताओ को बेसहारा पशुओ के आतंक, जल भराव की दुश्वारियो से निजात दिलायी जाये व बेतरतीब अवैध पार्किग से पूरी गली व चौराहो को जाम कर आम आदमी के आवागमन में बाधा उपस्थित होने की घटनाओ को व्यापार महासंघ जिला प्रशासन व नगर परिषद यातायात पुलिस प्रबुद्धजनो के साथ हल निकाल छोटे से कस्बे में आमजन की समस्याओ का निदान कर सकता है। लेकिन विभिन्न तरीके के व्यापार मण्डल व महासंघ राजनैताओ को ज्ञापन देने व अपनी मांग रख दबाव बनाने की राजनीति के अलावा कुछ कर नही पाते जिसका परिणाम है कि विगत महिनो में व्यापार महासंघ ने मांग रखी थी कि सरजावाव दरवाजे से मुत्रालय हटाया जाये। हॉस्पिटल के बाहर खडी एम्बुलेन्स व हाथ लोरीया जो सडक पर मीट मटन का कचरा बिखेरते है तथा कुत्ते मंडराते है जिससे दुर्घटना होती है, इत्यादि मुद्दो को जोर शोर से उठाये व बरसो से बना हुआ मुत्रालय भी सरजावाव दरवाजे के सौन्दर्यकरण के नाम ध्वस्त हो गया उसके स्थान पर बनाया गया रास्ते के अतिक्रमणो में शौचालय व मुत्रालय इस स्थिति में बन गया है जहा पर पशु भी जाना गवारा नही समझते।
जिला मुख्यालय होने के बावजूद यहां पर आज तक फल फ्रुट व सब्जी मण्डी अस्तित्व में नही आई और 5 बजे से सरजावाव दरवाजे के भीतर पुराने जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट के बाहर पूरे जेल चौराहे अलसुबह पूरी सडक सब्जी मंडी व्यापार की सामग्री तथा रिक्शा लोरियो से भर जाती है। जिसमें आम आदमी स्कूली व कॉलेज छात्र आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करते है जिसके निदान में भी किसी भी व्यापार मंडल व संघ का प्रशासन व जनप्रतिनिधियो के साथ कार्यवाही करवाने व उन्हे उचित स्थान पर व्यवसाय उपलब्ध करवाने में फुर्सत नही है।
हालांकि मीडिया में अनाधिकृत बांध काम अवैध पार्किग व बेसहारा पशुओ की समस्या लगातार प्रकाशित होती रहती है लेकिन जिला प्रशासन ने जन समस्याओ के हल के प्रति आंख मूंद रखी है कल आये आईजीपी की बैठक में भी नगरवासियो ने शहर की बदहाल यातायात पार्किग व्यवस्था के बारे में आईजीपी को बताया व मुख्यालय में यातायात समस्या के समाधान की मांग की। इस बारे में सिरणवा व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश सगरवंशी ने कहा कि शहर के विस्तार के साथ व व्यवसायिक गतिविधिया बनने से यातायात पार्किग व अनेक दुश्वारिया बढी है जिनका निदान तो नगर परिषद व यातायात पुलिस के पास है तथा हम व्यापारी भी जनता व प्रशासन के साथ संवाद बिठाकर हल कर सकते है तथा सिरणवा व्यापार महासंघ सिरोही का प्रमुख व्यापार महासंघ है जिसमें सिरोही के प्रबुद्ध व प्रमुख समस्त व्यापारी साथ है तथा नगर के व्यापारियों, उपभोक्ताओं व आमजनता की समस्याओं के समाधान के लिये शीघ्र ही बैठक बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से शहर के हित में कार्य करेगे। उधर सिरोही व्यापार महासंघ के अध्यक्ष भरत कुमार माली, मीठालाल माली, शिवलाल सुथार, मंछाराम माली, रवि पटेल, कमलेश कुमार, महेंद्र माली ने एडीएम व नगर परिषद प्रशासक दिनेश राय सापेला को ज्ञापन सौपा। जिसमें सिरोही व्यापार महासंघ को कार्यालय के लिये भूमि आवंटन, सदर बाजार में पुरूष महिला शौचालय निर्माण तथा स्ट्रीट फुड वेण्डर जोन घोषित करने समेत अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button