ब्रेकिंग न्यूज़

जिला प्रमुख पुरोहित ने किया शिविरों का अवलोकन


सिरोही(हरीश दवे)।

जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत वेलांगरी,मनोरा और मंडवारिया में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया।
पुरोहित ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सभी पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही मंगला पशु बीमा,पशुओं की जांच,इलाज और टीकाकरण,नर्सरियों से पौधों का वितरण,मृदा कार्डों का वितरण सहित कई लंबित प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है।उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित अंत्योदय की अवधारणा को साकार करते हुए 24 जून से 9 जुलाई तक पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को संबंधित दस्तावेजों यथा पट्टो,स्वीकृतियों आदि का वितरण भी किया गया। जिला प्रमुख ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के टेबल पर स्वास्थ्य जांच भी करवाई और अन्य को भी इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया साथ ही आमजन से संवाद करते हुए उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रधान हंसमुख मेघवाल,जिला परिषद सदस्य दलीप सिंह माडानी सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button