ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि ,


शिवगंज(हरीश दवे) ।

शिवगंज नगर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के चरित्र, विचार और संदेश आज भी युवाओं एवं समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

श्री लोढ़ा ने विशेष रूप से उनके जीवन-दर्शन के कुछ अंखद उद्धरण प्रस्तुत किए:
• “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।”
• “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों” – जो शब्द उन्होंने शिकागो धर्म सम्मलेन में कहा था, आज भी भारत एवं विश्व में गूंजते हैं।साथ ही उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुये कहा कि किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या न आए, तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वजिंग राम घांची ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के संदेश “सेवा”, “स्वावलंबन” और “आत्मविश्वास” का आह्वान करते हुए उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि वे उनके आदर्शों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियाँ निभाएँ।

कार्यक्रम में ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश मीना , पूर्व अध्यक्ष कुशल सिंह देवड़ा,सुरेश सिंह राव,मनोहर हिंडोनिया, राहुल चावरिया ,सीमा गहलोत ,इन्द्र कुमार मीणा ,जयंती लाल सोनी , प्रकाश माधव, किस्तूर चंद घांची, राजेंद्र माली , दिनेश मीना, शहजाद ख़ान , प्रकाश कुमार ,वजा राम आदि की उपस्थिति रही ।समाजसेवी संगठनों के सदस्य, और आमजन भी उपस्थित रहे ।समारोह के अंत में मौन शांतिधारा भी आयोजित की गई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button