सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन अजारी सर्कल का निरीक्षण किया।

पिंडवाड़ा(हरीश दवे) ।

जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने नेशनल हाईवे 27 अजारी पर फाटक के पास बन रहे सर्कल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के बारे मे जानकारी प्राप्त की । साथ ही पिंडवाड़ा उदयपुर बायपास से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी सांसद चौधरी ने ली। भारत सरकार द्वारा इस कार्य के लिए करीब 50 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाने मे सांसद लुम्बाराम चौधरी की महती भूमिका रही है। इस पुलिए से करीब उदयपुर से सिरोही की 4 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इस कार्य से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ज्ञात रहे कि इस स्पॉट पर पूर्व में कही बार एक्सीडेंट होकर कहीं लोगों की जान भी गई है, इसी को देखते हुए यह कार्य स्वीकृत हुआ था एवं इसका टेंडर जुलाई 2024 में हुआ था।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य किरण जी पुरोहित, दिलिप जी जैन,हिम्मत जी पुरोहित, पवनजी राठौङ, नेमारामजी चौधरी, कालुरामजी, मनोहरजी, शांतिलालजी,देवजी, दिगविजय सिंह जी,केसारामजी, मुकेश जी।


संपादक भावेश आर्य