श्मशान घाट के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाह का सांसद लुंबा राम चौधरी ने साफा पहनकर किया स्वागत

सिरोही(हरीश दवे)।

बालदा के ग्राम वासियों के निवेदन पर बालदा राजपुरा के पूर्व सरपंच भामाशाह श्रवण बंजारा ने जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी की उपस्थिति में अपनी दो बीघा भूमि श्मशान घाट के लिए दान की।इस अवसर पर सांसद चौधरी ने भामाशाह को साफा एवं माला पहनकर स्वागत किया। भामाशाह श्रवण बंजारा ने राजस्थान सरकार के नाम करने का लिखित में उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल को स्टांप सहित कागजात सौंपे।
इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि भामाशाह वर्तमान समय में हमें बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने पैसे को अच्छे कामों में लगाते हैं और दूसरे लोगों की भलाई करते हैं,भामाशाह श्मशान के लिए जमीन दान कर ग्राम पंचायत बालदा ग्रामवासियों के लिए एक मिसाल पेश की है।चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार के नाम श्मशान के लिए जमीन दान करने की यह अनूठी पहल है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। अगर अन्य लोग भी आगे आकर श्मशान के लिए भूमि दान करते है तो श्मशान भूमि की समस्या से जूझ रहे गांवों को जमीन तो मिलेगी ही साथ ही दानकर्ता को धर्म का लाभ भी मिलेगा।
इस अवसर पर कृष्णगंज मंडल अध्यक्ष हार्दिक देवासी उपाध्यक्ष दलपत सिंह काबा सरपंच मोहन सिंह सरपंच प्रतिनिधि शैतान सिंह सोनगरा सरपंच नैन सिंह पुरुषोत्तम रावल सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

संपादक भावेश आर्य