ब्रेकिंग न्यूज़

तेज अंधड़ के साथ बारिश,पेड़ व तीन बत्ती की रेलिंग उखड़ी।


सिरोही(हरीश दवे)।

तेज बदन झुलसाने वाली गर्मी से इंसान तो क्या पशु पक्षी भी सूर्य देव के कहर में तप रहे थे की अचानक करीब पौने छह बजे आसमान से बादलों की तेज गड़गड़ाहट में जोरदार अंधड़ आया व मामूली बारिश से वातावरण मे थोड़ी ठंडक हुई।
आज गर्मी इतनी भीषण थी की कूलर भी गर्म हवा दे रहे थे।
वही नगर के आसपास सारणेश्वर जी व गोयली,पाडीव पालड़ी, के मध्य ओले पड़े।
बारिश के साथ तेज अंधड़ के कारण खेतो व नगर की वार्ड मोहल्लों में पतरे उड़े व वृक्ष गिरे।
आयुर्वेदिक अस्पताल रोड पर वृक्ष की टहनियां विधुत लाइनों पे गिरी जो हादसे का सबब बन सकती है।
वही तीन बत्ती स्तिथ गांधी पार्क के बाहर विकास के बाहर लगी रेलिंग ने नगर परिषद की कलई उजागर कर दी।
जहाँ अवैध तरीके से लगे लगे बड़े बड़े होर्डिंग में अंधड़ की हवा के भराव से विधुत पोल उखड़ा व होर्डिंग के साथ गांधी पार्क की दीवार की रेलिंग उखड़ गई।
अगर समय रहते आगामी मानसून व करवट बदलते मौसम में डिस्कोम व नगर परिषद ने विधुत पोल व पेड़ो से घिरी शाखाओं की छंटाई नही की व जर्जर पेड़ नही हटाये तो बारिश में जन हानि की सम्भवना को नकारा नही जा सकता।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button