ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद व एलएण्डटी ने बिगाडा शहर का मिजाज, निदेशक एवं प्रभारी सचिव के निर्देशो के बाद क्या सुधरेंगे हालात

नगर परिषद में कुल स्वीकृत पद 264, 142 पद रिक्त, कैसे सुधरेंगे नगर के हालात


सिरोही 7 जून (हरीश दवे) ।

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को लेकर जिले के दौरे पर आये निदेशक एवं प्रभारी सचिव इंद्रजीतसिंह ने सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के हालात भी जाने तथा जनप्रतिनिधियो व जागरूक जनो ने उन्हे सर्किट हाउस में ज्ञापन भी सौपा। पार्षद प्रवीण राठौड ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी के समक्ष सौपे ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद में कुल 264 स्वीकृत पद है जिसमें से 142 पद रिक्त है तथा 142 पदो में कर्मचारियों व अधिकारियों के 85 पद खाली है व सफाई कर्मीयो के भी 57 पद खाली है। जिस वजह से नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह से चौपट हो चुका है व अव्यवस्था फैल रही है। निदेशक डीएलबी व प्रभारी सचिव इंद्रजीतसिंह ने आयुक्त को नगर परिषद की व्यवस्थाओं में सुधार तथा रिक्त पदो को लेकर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा जताया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित के सिरोही नगर परिषद का कार्यवाहक आयुक्त नियुक्त होने के बाद नगरवासियो में संभावना जगी थी कि अब सिरोही में आमजन की समस्याओ का नगर परिषद में निराकरण होगा। अतिक्रमण व भूमाफियाओ पर अंकुश लगेगा तथा बेसहारा पशुओ की समस्या से त्रस्त नगर के नागरिको को समाधान के अलावा लचर सफाई व्यवस्था में सुधार का अहसास होगा लेकिन सिरोही नगर परिषद का बदहाल सिस्टम विगत डेढ वर्षो में नगर परिषद प्रशासन का पूरा ढांचा ही चरमरा गया है जहां कनिष्ठ अभियंता, एसआई व अन्य स्वीकृत पद खाली है तथा संविदाकर्मीयो के भरोसे कार्यवाहक आरआई सुशील पुरोहित के ड्यूटी देने के दौरान नगर परिषद में भूमि मामलो से जुडे हुए तत्वो का जमावडा दिखाई देता है बाकी सफाई, बिजली, एनओसी, जल कनेक्शन व साधारण मामलो में भी आमजनता नगर परिषद के चक्कर लगा रही है, हालांकि राज्य सरकार के आदेश से अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेशराय सापेला प्रशासक नियुक्त हुए है लेकिन नगर की भयावह बेसहारा व नंदीयो की समस्या एलएण्डटी व गुजरात गैस के खड्ढो व नालो की सफाई नही करने से बिगडी व्यवस्था के निदान में वो भी लगाम नही लगा पा रहे है जिसका खामियाजा सोशल मीडिया में राज्य सरकार व जनप्रतिनिधियो के खिलाफ जनआक्रोश झलक रहा है। गत दिनों राज्यपाल के आगमन के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी ने भी पूरे नगर के प्रमुख मार्ग, चौराहो व वार्डो में आमजनता की समस्याओं को सुनने के बाद आयुक्त शिवपालसिंह को सफाई की बदहाली व बस स्टेण्ड व परिषद कार्यालय के बाहर जल भराव होने जैसी स्थिति पर शीघ्र कार्यवाही की बात कही जिस पर भले ही आयुक्त शिवपालसिंह ने तत्कालिक राहत कार्य में राज्यपाल के गुजरने के मार्गो पर सफाई व्यवस्था व सडक दुरस्त कर दी लेकिन बदहाल सफाई व्यवस्था के हाल नही सुधरे।


सिरोही की सफाई व्यवस्था पूर्णतया चौपट हो चुकी है, वार्ड मौहल्लो, हाईवे, नाले, तालाब सर्वत्र डम्पिंग यार्ड जैसे हालत है जहां बेसहारा पशु आहार तलाशने में भटकते रहते है। नगर का गौरव पथ ओल्ड बिल्ंिडंग से भाटकडा चौराहा अस्थायी अतिक्रमण व अवैध पार्किग, अवैध रिक्शा स्टेण्ड में आवागमन में बाधक बना हुआ है यही स्थिति बस स्टेण्ड मार्ग से सदर बाजार व राजमाता धर्मशाला से जेल चौराहे तक बनी हुई है जहां अलसुबह सब्जी विक्रेता बीच सडक पर अपनी दुकानदारी नगर परिषद प्रशासन व जनप्रतिनिधियो के संरक्षण में जमा देते है व पूरा शहर अस्थायी अतिक्रमणो तथा नियमो के विपरित बाजार व गलियों में अनाधिकृत निर्माण कार्यो जिन्होने परिषद की जमीन को भी घेर दिया है, विगत छः वर्षो से नगर परिषद प्रशासन ने नगर परिषद के राजस्व हितो को ताक में रख अवैध अतिक्रमण व अनाधिकृत बांधकाम का उद्योग स्थापित कर दिया है। जिसमें पक्ष विपक्ष कोई नही भूमाफियाओ को संरक्षण ही है।
रूडिप, एलएण्डटी, नगर परिषद व गुजरात गैस की करतूतो का खामियाजा भुगत रही जनता
सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में वसंुधरा सरकार ने सिवरेज योजना लायी थी जिसे ओटाराम देवासी के विधायक काल में बजट स्वीकृति मिली थी। यह सिवरेज योजना सिरोही नगर परिषद में भ्रष्टाचार का अखाडा बनी व लागत बढने के साथ में रूडिप, एलएण्डटी व ठेकेदारो के गठबंधन ने जिस तरीके से शहर के आधारभूत ढांचे के परिवर्तन में तय मापदण्डो के विपरित जिस प्रकार पूरे शहर को बेतरतीबी से खोद जहां मलबा अतिक्रमणो को मजबूत करने में भूमाफियाओ के यहां डाला वही तालाब व नालो में भी मलबा डालने से नही चुके और एलएण्डटी के ठेकेदारो के साथ जुडे राजनीतिक तत्व ठेकेदारो ने इतनी घटिया इंजीनियरिंग में कार्य किया और अनेक स्थानो पर खुले पाईप भी छोड दिये और रोड बना दी इस वजह से जहां अनेक घरो में जल का रिसाव हो रहा है वही एलएण्डटी व नगर परिषद की त्रुटि से बाल मंदिर, ओल्ड बिल्डिंग, तीन बत्ती नगर परिषद के बाहर तथा सभी वार्ड मौहल्लो अनेक स्थानो पर एलएण्डटी की बनाई हुई सिवरेज की टंकीयो से जल रिसाव होता है तथा गत दिनों हुई मामुली बारिश में भी जगह जगह जल भराव हुआ। नगर परिषद व एलएण्डटी की कारस्तानी का नजारा बस स्टेण्ड के बाहर कांजी हाउस तक खुले व बंद नाले पर नजर आ रहा है। जिसकी गदंगी व बदबू में आम आदमी स्थानीय रहवासी व दुकानदारो के लिये जीना हराम कर रहा है। आने वाले समय में नगर परिषद व एलएण्डटी ने बारिश पूर्व नालो की सफाई नही करवाई तथा उनके त्रुटिपूर्वक कार्यो का सुधार नही किया तो बारिश में नगर वासियो को भारी दिक्कतो का सामना करना पडेगा। उन्होने सिवरेज लाईन बिछाने व नालों की सफाई नही होने में एलएण्डटी अधिकारियों की अनदेखी से भी अनेक स्थानों पर जल भराव होने की बात कही।


क्या कहते है आयुक्त-

आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने कहा कि उनके पास में ऑनलाईन आवेदनो की कोई पेण्डेन्सी नही है तथा उनके पास मैन पॉवर व सक्षम एसआई की कमी है जिस वजह से नगर परिषद प्रशासन की व्यवस्थाओं पर प्रभाव पड रहा है, उन्होने अखेलाव तालाब व सुभाष गार्डन में अतिक्रमण हटाने तथा सौन्दर्यकरण के साथ निदेशक एवं प्रभारी सचिव इंद्रजीतसिंह द्वारा दिये निर्देशांे के अनुरूप शहर की सफाई व्यवस्था समेत आमजन की समस्याओं के निदान के साथ शहर के सौन्दर्यकरण में राज्य सरकार के दिशा निर्देश व सामाजिक सहायता की योजनाअेां से आमजन को लाभान्वित करवाने की बात कही।

    संपादक भावेश आर्य

    Related Articles

    Back to top button