ब्रेकिंग न्यूज़
राज्यपाल सिरोही से राजसमंद के लिए रवाना, सर्किट हाउस में किया पौधारोपण

सिरोही,7 जून(हरीश दवे)।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े सिरोही में अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद शनिवार प्रातः राजसमंद के लिए रवाना हुए। इस दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें विदाई दी।
इससे पूर्व राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सर्किट हाउस परिसर में चीकू और पीपल का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान राज के पुरोहित, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी,पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, एएसपी प्रभुदयाल धनिया,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,तहसीलदार जगदीश बिश्नोई,सहायक निदेशक राजेंद्र पुरोहित,महाप्रबंधक (उद्योग) सहीराम बिश्नोई,सर्किट हाउस से नरेश वर्मा, भगवत सिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य