ब्रेकिंग न्यूज़

जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन


अधिकारियों को अधिक से अधिक जिज्ञासु व रचनात्मक बनने की बात कही


सिरोही, 05 जून (हरीश दवे) ।

निदेशक स्थानीय निकाय विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिव सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अधिक से अधिक जिज्ञासु व रचनात्मक बने। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर स्वयं भी अपने अपने विभागों की रिव्यू बैठके लेना सुनिश्चित करें ताकि कार्यों की क्रियान्विति में गति आ सके। उन्होंने कहा किसी भी जन अभियान में आमजन का अधिक से अधिक जुडना बेहद आवश्यक है उन्होंने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने व राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप सफल क्रियान्विति करने की बात कही।
प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने इस दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं की सफल क्रियान्विति की समीक्षा की उन्होंने इस दौरान कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के सम्बन्ध में राज्य बजट में खूब घोषणाएं की गई है इन घोषणाओं की सफल क्रियान्विति से क्षेत्र के विकास में गति आएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए टीम वर्क को सर्वाेपरि रखने की बात कही।
प्रभारी सचिव सिंह ने टीएडी द्वारा किये गए नवाचारों की जानकारी लेते हुए छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थिंयों की शिक्षा के लिए और बेहतर कार्य करने की बात कही उन्होंने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए व पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए भी काम किए जाएं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण दल से ऑडिट करवाने के निर्देश भी दिये।
जिला प्रभारी सचिव ने इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, रोडवेज सहित विभिन्न विभागवार बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बैठक से सम्बन्धित विभिन्न एजेंडा बिन्दुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया वहीं अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में डीसीएफ मृदुला सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी, पीडब्ल्यूडी एसई रमेश चंद्र बराडा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीतसिंह को सांसद लुम्बाराम चौधरी व जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के समक्ष वंदे गंगा अभियान के आगाज केन्द्र लाखेलाव में अतिक्रमण, केचमेन्ट एरिया में अतिक्रमण व प्रमुख आवक मार्ग झोब नाला व सुभाष गार्डन अतिक्रमण होने से तालाब की बदहाल स्थिति पर पूछे जाने पर उन्होने कहा कि सुबह इस तालाब व उद्यान का जिला कलेक्टर व आयुक्त के साथ पूरा निरीक्षण किया है व हालातो की जानकारी ली है तथा जिला प्रशासन द्वारा भी ध्यान में लाया गया है उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान व केन्द्र सरकार की अमृत योजना 2.0 के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिये जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है तथा जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी कहा कि लाखेलाव तालाब व सुभाष उद्यान के संवरने के साथ ही पूरे जिले में इस अभियान को जन सहभागिता से सफल बनाया जायेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button