ब्रेकिंग न्यूज़

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का हुआ भव्य आगाज


-अतिथियों ने वृक्षारोपण कर तालाब और पीपल की पूजा भी की


-भाजपा संगठन व आमजन की सहभागिता नही हुई दर्ज


सिरोही, 05 जून (हरीश दवे) ।

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को अखेलाव तालाब पर हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेड पौधों की व जलाशयों की पूजा हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण तत्व है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हमारी परम्पराओं को जीवंत रखने के लिए उत्कृष्ट प्रयास निरंतर किये जा रहे है जो कि सराहनीय है।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा दशहरा एवं विश्व पर्यावरण दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के शुभारंभ का आयोजन सराहनीय है, उन्होंने अपने संबोधन में जल संरक्षण की महत्ता भी बताई।
जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग प्रकृति का जितना आभार माने उतना कम है, उन्होंने कहा कि पानी, पेड और जलाशयों की पूजा हम सदियों से करते आ रहे हैं और हमें इस अच्छे संदेश को और आगे पहुंचाना है उन्होंने सभी से वृहद स्तर पर पौधरोपण करने और एक पेड मां के नाम अभियान में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम के बेहतरीन आयोजन के लिए प्रशासन की सराहना भी की।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने श्रमदान भी किया वहीं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अखेलाव तालाब और पीपल की पूजा भी की गई। कार्यक्रम में सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान टाटा ट्रस्ट के लोक कलाकारों के माध्यम से जल संरक्षण के लिए प्रेरित करती संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी सचिव सिंह ने सभी उपस्थित जनों को जल संकल्प करवाया वहीं सांसद लुंबाराम चौधरी ने जल शपथ दिलवाई।
विभिन्न प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस से सम्बन्धित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया ।
राजीविका उत्पादों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, महिला निधि चैक का किया वितरण
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने राजीविका उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉल पर मौजूद उत्पादों की गहनता से जानकारी ली तथा सभी रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को महिला निधि के चौक का वितरण भी किया गया।
दिव्यांगजनों को किया इलैक्ट्रिक व्हील चेयर का वितरण
कार्यक्रम में अतिथियों ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीडित दो दिव्यांगो को इलैक्ट्रिक व्हील चेयर का वितरण किया। इलैक्ट्रिक व्हील चेयर प्राप्त कर दिव्यांगो ने खुशी व्यक्त की तथा राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जाने वाले प्रयासों में अधिक से अधिक प्रगति लाने तथा आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, एसई वॉटर शेड संजय दवे, वरिष्ठ लेखाधिकारी अंबिका राणावत, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, मणी बाई, प्रवीण राठौड, दमयंती डाबी, अनिल प्रजापत व रामलाल मेघवाल सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
आमजन व भाजपाईयो की कमी खली
इस बात में कोई संदेह नही कि जिला प्रशासन ने अल्प समय में इस आयोजन को सफल बनाने में सरकारी महकमो के साथ पूरी ताकत झोकी लेकिन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी झालावास प्रवास पर होने तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी शिवगंज में आयोजित जल संरक्षण जन अभियान में होने के कारण जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में शिरकत नही कर सके लेकिन चंद भाजपाईयो को छोड नगर मण्डल व भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इस अभियान का न तो हिस्सा बने न शहर की जनता जल संरक्षण में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं व वार्ड मौहल्लो से आमजनता की सहभागिता दर्ज कराई। इस अभियान में अगर जनप्रतिनिधि जनता व संगठन की भी सक्रियता रहती तो राज्य सरकार के इस अभियान में जनसहभागिता भी दर्ज होती अन्यथा सरकारी महकमो, नगर परिषद के सफाईकर्मी, मनरेगा मजदूर, आशा सहयोगिनी, आजीविका की महिलाये कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण के अभियान में मुस्तैदी दिखाई व श्रमदान भी किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button