मनोरा में चोरी की बढती वारदातों में आक्रोशित ग्रामीणो पर हुआ हल्का बल प्रयोग

मनोरा में हो रही चोरियों का होगा शीघ्र पर्दाफाश, एसपी अनिल बेनिवाल ने ग्रामीणो के साथ मनोरा में की वार्ता
सिरोही (हरीश दवे) ।

मनोरा गाँव में बढ़ रहे चोरों के आतंक में चोरी व सेंधमारी लगातार हो रही है जिसको लेकर आज मनोरा के ग्रामीणो ने सरूपविलास कलेक्ट्री परिसर में धरना प्रदर्शन किया जहां उन्हे रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया वही जिला पुलिस अधीक्षक भी शाम को मनोरा गांव पहुंचे और ग्रामीणो से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि चोरियां का राजफाश अतिशीघ्र होगा।
बीती रात्रि पुनः चोरी के बाद आक्रोशित ग्रामीण दोपहर को कलेक्ट्री परिसर में नारेबाजी करते व बरलूट पुलिस हाय हाय के नारे लगाते हुए सरूपविलास पहुंचे जहाँ उन्हे परिसर के मुख्यद्वार पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया जहां पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हुए।
सुरक्षा के भारी जाब्ते में पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी ने ग्रामीणो से समझाईश की। उसके बावजूद ग्रामीण धरने पर बैठने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने न्यायालय परिसर में शोर गुल न हो तो ग्रामीणों को कलेक्ट्री गेट से साइड में बैठने के दिए निर्देश दिए पर आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने दिखाई सख्ती ओर ग्रामीण और पुलिस आमने सामने सामने हो गए।
दोनों पक्षों के बीच हुई जोरदार धक्का मुक्की होने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेडा।
इस घटना की जानकारी राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को मिलने पर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से बात की ओर मनोरा में हुई हालिया चोरियों को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल एवं जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, सिरोही प्रधान हसमुख कुमार मनोरा पहुंचे। जहां ग्रामवासियों से मुलाकात कर घटनाओं की जानकारी ली तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों को शीघ्र ही चोरियों का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया।


संपादक भावेश आर्य