ब्रेकिंग न्यूज़

200 फिट के सड़क के टूकडे का निर्माण करवाने बाबत राज्य मंत्री को लगाई गुहार,


जल भराव राधिका कॉलोनी में हाहाकार,


सिरोही(हरीश दवे) ।

नगर परिषद् सिरोही हाईवे के पास राधिका प्रथम कोलोनी में जल भराव होने से स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है।मामूली बारिश में भी वहां पर वर्षा के पानी की निकासी के अभाव व ढाल होने से वर्षा जल का बहाव इतना होता है कि उसमें से निकलकर जाना दुभर हो जाता है। बच्चों को गोदी में या कंधे पर उठाकर स्कूल की बस तक अभिभावक पहुँचाते है ।
राधिका कॉलोनी प्रथम निवासी रमेश लुहार ने राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को गुहार लगाई की इस बाबत नगर परिषद् एवं पी.डब्ल्यू.डी. सभापति को अनेक बार मोहल्ले वासियो ने मिन्नत की पर कोई सुनवाई को तैयार नही।
लुहार ने बताया की 200 फिट के सड़क के टुकङे पर नगर परिषद द्वारा सडक नही बनाने से हमारा बारिश में आना जाना असुरक्षित है। 2 साल से हम इस समस्या को भुगत रहे है पर आयुक्त सुनवाई को तैयार नही। अभी मानसून दस्तक दे रहा है।
राज्य मंत्री स्वयं इस स्थान का निरीक्षण करे व बारिश से पहले आयुक्त को सख्त निर्देश दे कर जन हित मे राधिका कॉलोनी के 200 फिट के टुकड़े में सड़क का टुकड़ा जुड़वा स्थानीय रहिवासियो की समस्या का स्थायी हल करावे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button