“महिला सशक्तिकरण के लिए जिला सिरोही करेगा हर संभव प्रयास ” अल्पा चौधरी

सिरोही में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन
सिरोही(हरीश दवे) ।

जिले में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, सिरोही में किया गया, जिसमें जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने और सशक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने महिलाओं से सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सिरोही श्री हरि सिंह, तहसीलदार श्री जगदीश कुमार एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मेलन में RCHO डॉ. रितेश सांखला, डॉ. बजरंग सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, मातृ एवं शिशु देखभाल, टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी।
सम्मेलन के दौरान महिला शिक्षा, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सुरक्षा और स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई और महिलाओं को उनके अधिकारों व सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें स्वावलंबी बनाकर समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, ताकि अधिक से अधिक महिलाएँ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी और अपने परिवार की स्थिति सुदृढ़ कर सकें।


संपादक भावेश आर्य



