जिला अस्पताल में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

सिरोही(हरीश दवे) 2025।

जिला अस्पताल में “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” को लेकर, शनिवार को एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार एवं पी. एम. ओ. डॉ. विरेन्द्र महात्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दंत विभाग ने किया।इस अवसर पर डॉक्टर लितिन खत्री, डॉक्टर श्रद्धा दाधीच एवं डॉ. भूमिका एस. परिहार ने उपस्थित लोगो को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों एवं मुख स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। शपथ कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्रवण कुमार ने तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान व तम्बाकू से मुंह संबंधी रोगों के बारे में जानकारी दी। डॉ वीरेंद्र महात्मा ने तंबाकू के धूम्रपान से बढ़ती हुई सी.ओ.पी.डी. व लंग कैंसर जैसी बीमारियों की जानकारी दी।इस अवसर पर नर्सिंग स्टूडेंट व डेंटल ओपीडी में मरीजों के साथ इस साल की थीम “ब्राइट प्रोडक्ट, डार्क इंटेंशन” पर टॉक शो भी किया गया । उन्होंने बताया कि हर महीने लगभग 70 से 80 मरीजों को तंबाकू निषेध के लिए दंत विभाग में काउंसिल किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डेंटल टेक्निशियन रणधीर सिंह ने किया।इस अवसर पर डॉ जे पी कुमावत,डॉ रविंद्र खींची, डॉ हनुमंत सिंह राणावत,नर्सिंग अधीक्षक नेमीचंद बालोटिया, प्रवीण माली, अशोक तंवर, अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य



