कौशल विकास शिविर में सिलाई मशीन भेंट की,

◼️सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कोशल विकास प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर सिरोही में आयोजित किया जा रहा है ।ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को पिंकी राजपुरोहित वन स्टॉप सखी सेंटर केन्द्र प्रबंधक महिला काउंसलर एवं समाजसेवी ने एक सिलाई मशीन भेंट की ।इस अवसर पर पिंकी राजपुरोहित ने कहा कि इस ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं के साथ महिलाएँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जो एक अनुकरणीय है उन्होंने कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर कहा कि आगे भी यदि कोई मेरे लायक कार्य हो तो मैं सेवा कार्य अवश्य करूँगी ।सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सिखाए जा रहे विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी । वर्मा ने कहा कि इस स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर मैं छात्राओं और महिलाओं को श्रीमती गिरा खत्री द्वारा सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिंकी राजपुरोहित का स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा स्कार्फ एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया है। ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में महाराणा प्रताप जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में गणपत सिंह देवडा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, भीक सिंह भाटी योगाचार्य ,पिंकी राजपुरोहित, श्रीमती इन्द्रा खत्री पूर्व गाइडर एवं सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों से उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मीला डाबी, श्रीमती गिरा देवी, गोपाल सिंह राव, तोला राम फाचरिया, किरण कुमार व्यास, वेला राम देवासी, शिवानी चौहान ,माधवी कुमारी, मानवी कुमारी, हीना वैष्णव, मनीष खत्री ,सूरज कलावंत एवं ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएँ एवं महिलाएँ उपस्थित थे। वर्मा ने बताया कि 31 मई को ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में विश्व धूम्रपान निषेध दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। जिनमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।


संपादक भावेश आर्य