ब्रेकिंग न्यूज़

विहिप के तत्वाधान में समस्त झाडोली ग्रामवासियों ने सौपा ज्ञापन


सिरोही(हरिश दवे)।

पिंडवाड़ा तहसील के झाडोली गाँव में विश्व हिन्दू परिषद् ने समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से अवैध बूचड़खाने को बंद करवाने के लिए ज्ञापन ग्राम पंचायत झाडोली में दिया गया!
विहिप व ग्रामवासियों ने बताया कि समुदाय विशेष के व्यक्ति द्धारा अवैध बूचड़खाने में रक्त व अपशिष्ट पदार्थ ठीक पिछले भाग स्थित गाँव के मुख्य तालाब में निस्तांरित होता है एवं तलाव के मध्य भाग स्थित ट्युबवेल द्धारा पेय जल की आपुर्ति सम्पूर्ण गाँव में इसी के द्वारा होती है!
अतः सभी ग्रामवासियों को यह दुषित पानी से किसी भयंकर महामारी की आशंका को अनदेखा नहीं किया जा सकता है!
सिवेरा रोड पर स्थित अवैध बूचड़खाने के इसी मुख्य मार्ग पर बालिका स्कूल, आईटीआई कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, संस्कृत स्कूल, खेल मैदान व आमजन की आवाजाही रहतीं है ! इस प्रकार खुले में पशुवध से सभी की भावना आहत होती है! ज्ञापन के माध्यम से इसे प्रशासक से अपील की गई है कि तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेकर इसको बन्द करावे !

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button