ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए,

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 38 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर सिरोही में आयोजित किया जा रहा है ।मंगलवार को शिविर में वॉइस फ़ोर एनिमलस एनजीओ की प्रभारी तृप्ति जैन ने शिविर का अवलोकन किया । जैन ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि गली मोहल्ले में विचरण करने वाले स्वान की किस प्रकार रक्षा एवं उनके रखरखाव कैसे की जाए। उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के बारे में अवगत कराया । उन्होने कहा कि स्काउट गाइड का पाँचवा नियम स्काउट गाइड पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है। इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए छात्र छात्राएँ अपने घरों में और आस पास भी पक्षियों के लिए परिडे अवश्य लगाए। ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में इच्छुक छात्र छात्राएँ अभी भी प्रवेश ले सकते हैं। गोपाल सिंह राव स्काउटर ने कहा कि आज भी घरों में महिलाएँ प्रथम एक रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी स्वान के लिए बनाती है। सभी छात्र छात्राएं अपने पास विचरण करने वाले पशु पक्षियों का ख़याल रखें। स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा तृप्ति जैन व अतिथियों का स्कार्फ और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया । आभार तोलाराम फाचरिया ने जताया । इस अवसर पर श्रीमती गिया देवी, मानवी कुमारी, जानवी कुमारी,हीना वैष्णव, किरण कुमार व्यास, वेला राम देवासी ,सूरज कुमार कलावंत, मनीष खत्री ,कीर्ति पर्वत गोस्वामी, तरुण सोलंकी आदि दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य