शौर्य प्रशिक्षण से लोटने पर दुर्गावाहिनी का किया स्वागत

सिरोही 26 मई।

विश्व हिंदू परिषद् द्वारा पाली में आयोजित सात दिवसीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण लेकर लोटी दुर्गा वाहिनी की बहनो का सिरोही पहुँचने पर विहिप के कार्यकर्ताओ एवं शहरवासियो ने स्वागत किया। जोधपुर प्रान्त के अलग अलग जिलों से करीब 400 दुर्गा वाहिनी बहनों ने पाली में प्रशिक्षण प्राप्त किया। दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका पिंकी राजपुरोहित ने बताया कि सिरोही जिले की 49 बहनों ने शौर्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। सिरोही लोटने पर मातृशक्ति प्रमुख इन्द्रा खत्री एवं विहिप के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर इप्द्रा खत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदू परिषद द्वारा दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है, जिसमें बालिकाओं को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाता हैं। उन्होंने समाज से आह्वान करते हुए कहा कि बेटियों को ऐसे शिविर में अवश्य भेजे जिससे उनका विकास हो सके। सिरोही नगर से पिंकी राजपुरोहित, नीता रावल, धानी खत्री, खुशी कवंर, मोंटू कवंर, पूजा खत्री ने शिविर में भाग लिया।कपिल जी ,इस अचसर पर विक्रम सिंह, शिवलाल जीनगर ,माधो सिंह देवड़ा,राजेंद्र सिंह परमार, प्रकाश रानीवाड़ा ,दिनेश सुथार रंजन देवी, मंजुला जी खत्री, कल्पेश खत्री, प्रार्थना कुरियन मोजूद थे।
फोटो 1 शौर्य प्रशिक्षण शिविर से भाग लेकर लोटी बहनो का स्वागत करते हुए।

संपादक भावेश आर्य